Breaking

सारण जिला प्रशासन द्वारा की गई नई पहल की शुरुआत 

सारण जिला प्रशासन द्वारा की गई नई पहल की शुरुआत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हर घर दस्तक अभियान का हुआ शुभारंभ: जिलाधिकारी

श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):

बिहार सहित देश के सभी लोकसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया चल रही है लेकिन लक्ष्य के अनुरूप मतदान का प्रतिशत बढ़ा नही है। जिस कारण चुनाव आयोग के दिशा निर्देश में सारण जिला प्रशासन की ओर से हर घर दस्तक अभियान शुरू किया गया है। ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसी को ध्यान में रखकर सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

हर घर दस्तक अभियान के तहत एक अनूठी पहल का शुभारंभ नगर थाना क्षेत्र के दहियावां स्थित रामराज्य चौक पर सुबह 8:00 से शहर के महमूद चौक, नारायण चौक, पंकज सिनेमा, आर्य समाज स्कूल होते हुए साहेबगंज चौक पर समाप्त हो गया। शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए जिलाधिकारी स्वयं पैदल चलकर हर घर दस्तक अभियान के तहत लोगों से बात की और मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के साथ ही अपने सामने मतदाताओं के बीच पर्ची भी बंटवाई।

मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। साइकिल रैली, स्कूटर रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मतदान का प्रयोग कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। सारण के जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी अमन समीर के इस पहल से जरूर ही मतदाताओं का मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही प्रतिशत भी बढ़ने की संभावना प्रबल हो गई है।

यह भी पढ़े

हम राजकुमार नहीं, लोगों की सेवा करने के लिए हैं- CJI चंद्रचूड़

संसार भर में प्रत्येक वर्ष 1.53 लाख लोग गंवाते हैं जान

गया में नक्सली के नाम पर ठेकेदार से लेवी मांगने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने तेज की छापेमारी

जमीनी विवाद में बदमाशों ने किसान को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!