सिधवलिया की खबरें : कार के तहखाने रखी 151.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाने की पुलिस ने महम्मदपुर थाने क्षेत्र के अंकित होटल के समीप एन एच 27 पर वाहन जाँच के दौरान एक कार के तहखाने रखी 151.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर कार को जब्त किया तथा कार मे सवार एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया l बताते चलें कि थानाध्यक्ष अमित कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ महम्मदपुर स्थित अंकित होटल के समीप एन एच 27 पर वाहन जाँच कर रहे थे कि शक के आधार पर गोपालगंज से दरभंगा की तरफ जा रही कार को रुकवा कर जांच की l जाँच के दौरान बैकलाइट एवं मॉडगार्ड मे बने तहखाने मे रखी 151.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की तथा कार को जब्त कर कार मे सवार दरभंगा जिले के दरभंगा के रमेश साह को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रमेश साह के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l ज्ञात हो कि शराब उत्तरप्रदेश से दरभंगा के लिए ले जाया जा रही थी l
सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित तीन व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l घायलों में महम्मदपुर थानाक्षेत्र के बुधसी गांव के नीरज कुमार,कबीरपुर गांव की प्रिया कुमारी तथा डुमरिया गांव की रंजू देवी है, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में चल रहा है l
शराब के नशे में एक युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के बुंचेया गाँव मे छापेमारी कर शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार किया l दरोगा नवीन कुमार ने बताया कि बुचेया गाँव के राहुल कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायालय में भेज दिया l
मारपीट में एक व्यक्ति घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थानाक्षेत्र के वृतिया गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है l घायल व्यक्ति नीतीश कुमार है l
यह भी पढ़े
बेगूसराय में लूट की योजना बनाते चार अपराधी गिरफ्तार
मथुरा – श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले में हिंदू पक्ष की बड़ी जीत, मुस्लिम पक्ष को झटका
पूर्णिया के तनिष्क लूटकांड के दो लाइनर गिरफ्तार :प्लैटिनम गोल्ड और डायमंड की अंगूठी बरामद