बसंतपुर की खबरें : 72 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार ):
बसन्तपुर में गणतंत्र दिवस मंगलवार को धूमधाम
से मनाया गया । सबसे पहले प्रखंड कार्यालय
परिसर में प्रखंड प्रमुख शशिकांत सिंह ने तिरंगा
फहराकर झंडे को सलामी दी, तथा राष्ट्र गान
गाया गया । उसके बाद, थाना में थानाध्यक्ष
रणधीर कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी
ड़ॉ कुमार राबिरंजन, गांधी आश्रम में संरक्षक
डीएस तिवारी, हाई स्कूल में प्राचार्य बिक्रमा प्रसाद,
सुपर मिनर्वा में निर्देशक लक्ष्मण सिंह, प्रोजेक्ट
यमुना बालिका उच्च बिद्यालय में प्राचार्य श्रीमती
उर्मिला, प्राथमिक बिद्यालय बसन्तपुर कन्या में
हेड मास्टर कामेंद्र बैठा , आदर्श राजकीय मध्य
बिद्यालय में हेडमास्टर बशिष्ठ प्रसाद, बिकास
सेंट्रल स्कूल में निर्देशक सुरेंद्र प्रसाद सिंह,
देलही पब्लिक स्कूल में प्राचार्य कामिनी झा
ने तिरंगा फहराकर झंडे को सलामी दी
गाली-गलौज व मारपीट कर आभूषण व पैसे छीना , 7 नामजद
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार ):
बसंतपुर थानाक्षेत्र के बभनौली के अवध साह , उनकी पत्नी व एक बहु के साथ रविवार की शाम गाली-गलौज व मारपीट कुछ लोगों ने किया । मामले में पीड़ित अवध साह के बयान पर सोमवार को कांड संख्या 38/ 21 दर्ज की गई है । बयान में कहा गया है की रविवार की शाम मेरी बहु किरण देवी के मायके महाराजगंज के सिहौता बाजार हल्दीहट्टा के राजू कुमार , रवि कुमार , बिटू कुमार , विशाल कुमार , दशरथ प्रसाद समेत 7 लोग वाहन पर सवार होकर मेरे दरवाजे पर आये । गाली देते हुए मुझे पुकारने लगे तो मैं घर से बाहर आया । तब सभी लोग लाठी-डंडा व हरवे हथियार से लैस होकर मुझ पर टूट पड़े । उसके बाद बहु किरण देवी के कहने पर घर मे घुस कर मेरी पत्नी व दूसरी बहु से भी मारपीट की । साथ ही पेटी तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण और 25 हजार रुपया निकाल लिया । पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है ।
ट्रक ने कार को मारी टक्कर , ट्रक चालक गया जेल
श्रीनारद मीडिया‚ देवेन्द्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार ):
स्टेट हाईवे 73 पर कोडर पुल के समीप मंगलवार को सिवान की तरफ से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दिया । घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया । ट्रक चालक यूपी के फिरोजाबाद के अमजद खान के नशे में होने पर पुलिस ने उसका अल्कोहल जांच सिवान कराया । जहां शराब पीने की पुष्टि हुई । मामले में कार चालक जामो बाजार के अविनाश कुमार के बयान पर कांड संख्या 39/ 21 दर्ज की गई है । पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक चालक को बुधवार को जेल भेज दिया ।
देवेन्द्र तिवारी, 27, 1