भगवानपुर हाट की खबरे : राम जानकी पथ के लिए प्राप्त आपत्ति पत्रों की भौतिक जांच शुरू
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार )
सोमवार को रामजानकी पथ के लिए भूमिदारो द्वारा दिये गए आपत्ति पत्रों की जांच टीम के सदस्यों द्वारा भौतिक जांच की गई । भूमिदारो द्वारा जमीन के किस्म को लेकर आपत्ति पत्र दिया गया था । जांच टीम में सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी राजीव रंजन श्रीवास्तव,अवर निबंधन पदाधिकारी बसंतपुर कौशल कुमार मधुकर,सी ओ युगेश दास,सी आई जनार्दन राम,शामिल रहे ।जांच टीम कौड़िया के 35 लोगों के आपत्ति आवेदनों का जांच किया जबकि सुघरी,मघरी,साघर सुल्तानपुर, तथा हसनपुरा के 32 आवेदनों की जांच कर उसे जिला भूअर्जन पदाधिकारी को भेजा गया ।
सुघरी में किसान महापंचायत सह किसान समागम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार )
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सुघरी गांव में किसान महापंचायत का आयोजन अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले आयोजित की गई । जिसमे क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया ।किसान महापंचायत का अध्यक्षता कामरेड राजेन्द्र सिंह ने किया।किसान महापंचायत को सम्बोधित करते हुए राज्य नेता कामरेड अशोक सिंह ने केंद्र की तीन कानून को किसान विरोधी बताई तथा मजदूर पर इसका सीधे असर पड़ने की बात कही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाकपा सचिव तारकेश्वर यादव ने केंद्र व बिहार सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यह सरकार गरीब,किसान व युवाओं के विरोधी सरकार है।यह सरकार सभी सरकारी सम्पतियों को औने पौने दामो में अपने चहेतों पूजीपतियों के हवाले कर रही है।डीजल व पेट्रौल महंगा होता जा रहा है। तथा रसोई गैस गरीबों के रसोई की पहुच से दूर हो गई है।अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं करती है तबतक किसानों का आंदोलन चलता रहेगा।सभा को सम्बोधित करने वालो में कामरेड बागेश्वर प्रसाद,गणेश प्रसाद,प्रभुनाथ प्रसाद,रामबाबू सिंह,जगदीश राम,गणेश सिंह,राधो मिश्र, रविन्द्र सिंह,लालन प्रसाद आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
महाराजगंज ग्रामीण क्षेत्र से हुआ सात लाख रुपये का निधि समर्पण
*रामनगर में मिसेज इंडिया 2021 गुंजन विश्वकर्मा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत*
पागल बंदर को पकड़ ले गई टीम, ग्रामीणों ने ली राहत सांस
पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख पति ने युवक को ईंट से कुचलकर मार डाला.
*वाराणसी में सुबह-ए-बनारस मंच पर साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
धनबाद में साड़ी व्यवसायी के घर से जेवरात व नगद सहित 15 लाख की डकैती.