गोपालगंज की खबरे :  डा0 सी0 वी0 रमण पब्लिक स्कूल टेकनेवास में स्मार्ट क्लास प्रारम्भ 

गोपालगंज की खबरे :  डा0 सी0 वी0 रमण पब्लिक स्कूल टेकनेवास में स्मार्ट क्लास प्रारम्भ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंजज (बिहार )

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड  के डा0 सी0 वी0 रमण पब्लिक स्कूल टेकनेवास के छात्र छात्राएं अब सी डी और टीवी के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करेंगे
। इस निजी विद्यालय के प्राचार्य रुपए सिंह द्वारा स्मार्ट क्लास का आरम्भ हो गया । इस स्मार्ट क्लास का उद्घाटन अधिवक्ता व भाजपा नेता दिनेश सिंह ने फीता काटकर किया । उद्घाटन के दौरान श्री सिंह ने कहा कि आधुनिक युग मे बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए स्मार्ट क्लास अति आवश्यक है । इससे के लिखित ही नहीं, बौद्धिक विकास भी होता है । वहीं, संचालक नन्दू सिंह ने कहा कि बच्चों की इच्छा थी एवं, उनमे विशेष शिक्षा प्राप्त करने की अभिलाषा पूरी हुई । स्मार्ट क्लास आरम्भ के दौरान सैकड़ो छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे ।

 

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंजज (बिहार )

स्थानीय थाना क्षेत्र के बलरा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के पन्ना देवी ,प्रमिला देवी और अजय महतो घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया मे भर्ती किया गया है।इस मामले में घायल पन्ना देवी के बयान पर आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट कर पैसा और जेवर छीनने का आरोप लगाया गया है ।दर्ज प्राथमिकी में उसी गांव के अवधेश महतो, रामजीत महतो, धर्मजीत महतो, संतोष महतो , पासपति देवी, प्रमोद महतो ,सुशीला देवी और सविता कुमारी को सहित आठ लोगों को आरोपित किया गया है।

 

दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रारम्भ

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंजज (बिहार )

बिहार शिक्षा परियोजना गोपालगंज द्वारा लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण के लिए विद्यालय शिक्षा समिति सदस्यों का इ कॉन्टेंट के माध्यम से दो दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन महम्मदपुर में शुक्रवार से किया गया ।प्रशिक्षण सह केंद्र के संचालक दिलीप सिंह ने बताया की कार्यशाला के दौरान शिक्षा समिति सदस्यों को उनके अधिकार कर्तव्य के साथ हि लोक भागीदारी एवं वातावरण निर्माण मैं सहयोग के बारे में जानकारियां दी गई ।केंद्र समन्वयक राजेश कुमार ने कहा कि दो दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षण में मिडिल स्कूल महम्मदपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहादुरा ,प्राथमिक विद्यालय भोजपुरवा और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय केशव गौरा के शिक्षा समिति सदस्य शामिल थे।

 

कुशहर और महारानी गांव में हुई मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंजज (बिहार )

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर और महारानी गांव में हुई मारपीट में महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में कुशहर की रिमझिम देवी ,भिखारी सिंह और महारानी गांव के भोला राय है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।

यह भी पढ़े 

मशरक में फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट पर बहाल 4 शिक्षक सहित 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

मॉरीशस से मुक्त व्यापार समझौता दोनों के हित में है.

रेणु की क‍हानियां हमारी थाती हैं.

रहने के लिहाज से कौन शहर है सबसे ऊपर.

Leave a Reply

error: Content is protected !!