सिधवलिया की खबरें :बुधसी एवं बखरौर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

सिधवलिया की खबरें :बुधसी एवं बखरौर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोपालगंज, के तत्वधान में नालसा एवं बालसा के निर्देशानुसार आजादी के 75 में अमृत महोत्सव के अवसर पर सिधवलिया प्रखंड के बुधसी एवं बखरौर पंचायत में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता यासिर अराफात ने किया l

जागरूकता शिविर में पीएलबी नवीन कुमार पांडेय ने सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों, आपदा पीड़ितो, बच्चों एवं उनके अधिकार, मानसिक रोगी, गरीबी निवारण, तेजाब हमला, अनुसूचित जनजाति का अधिकार नशा उन्मूलन, वरिष्ठ नागरिक, तृतीय लिंग आदि से जुड़े विभिन्न बिंदुओं को जागरूक किया गया l साथ ही ,आगामी 12 नवंबर को गोपालगंज में आयोजित होने वाले लोक अदालत की भी जानकारियां दी गई l मौके पर, मुखिया पति गजेंद्र प्रताप सिंह, विकी पांडे, मिथिलेश कुमार सिंह, रंजीत कुमार राय सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे l

 

आंगनबाड़ी भवन निर्माण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया  प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया प्रखंड के बुधसी पंचायत के हरपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 का भवन निर्माण कार्य वर्षों से ठप रहने के कारण दर्जनों ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया l प्रदर्शन के दौरान उनका कहना था कि इस लंबित भवन निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया, तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l बताते चलें कि बुधसी पंचायत के हरपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38 का भवन निर्माण कार्य 2010 से पूर्व आरंभ हुआ l इस भवन निर्माण हेतु नींव का कार्य संपन्न हुआ l परंतु इसे बांधने हेतु लिंटरिंग का कार्य संपन्न नहीं किया गया और कार्य बंद कर दिया गया l तदोपरांत, त्रिस्तरीय चुनाव के संपन्न होने पर पंचायत का प्रतिनिधित्व बदल गया l निर्माण चालू कराने हेतु ना ही पदाधिकारी ध्यान दिए और ना कोई जनप्रतिनिधि आगे आए l जिसके कारण इस आंगनबाड़ी केंद्र भाड़े के मकान में ही चल रहा है l ग्रामीणों में लालबाबू माझी, गणेश माझी, पंकज कुमार, धर्मनाथ मांझी,शिवनाथ साह, बीर बहादुर पटेल, द्वारिका साह, मन्तोश साह , नवनीत कुमार, विवेक कुमार शहीद दर्जनों प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस लंबित कार्य को अभिलंब आरंभ नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l

 

मारपीट मामले में पांच दिनों बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  महम्मदपुर थाने के महम्मदपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में आवेदन देने के पांच दिनों बाद भी पुलिस ने किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है। गांव के धुरंधर मांझी तथा उनके परिजनों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। जख्मी धुरंधर मांझी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक नवंबर आवेदन दिया था। लेकिन पुलिस अब तक टालमटोल कर रही है। आवेदन में कहा गया है कि मारपीट के दौरान जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया तथा जान से मार देने की धमकी भी दी गई l

यह भी पढ़े

अमनौर बना एथलेटिक्स का ओवर ऑल चैम्पियन

सीवान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हुआ पथ संचलन

समाज को एकजुट रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी: युवराज सुधीर सिंह

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर ग्यारह नवम्बर को पटना के बापू सभागार में सरपंचों का प्रदेश स्तरीय होगा महा सम्मेलन – धीरज कुमार

सिंह

रघुनाथपुर में सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो हुई चोरी, पीड़ित ने थाने में लिखाई रपट

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!