जिलाधिकारी के निर्देश पर बसंतपुर प्रखंड के सभी पंचायतों में हुई योजनाओं की जांच
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार):
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर गठित टीम ने बसंतपुर प्रखंड के नौ पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना , गली- नाली योजना, शौचालय , आवास योजना , मनरेगा , आपूर्ति समेत कई योजनाओं की जांच बुधवार को किया । बैजू बरहोगा पंचायत में मृत्युंजय कुमार निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व मनोज कुमार कार्यपालक अभियंता, बसांव में अजय कुमार श्रम अधीक्षक व भैरव लाल कार्यपालक अभियंता, बसंतपुर में प्रियरंजन उत्पाद निरीक्षक व सुरेश कुमार कार्यपालक अभियंता, कन्हौली में अरविंद कुमार सिंह नगर कार्यपालक पदाधिकारी व आलोक कुमार कार्यपालक अभियंता, कुमकुमपुर में अमरेंद्र कुमार सिन्हा जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम व देवेन्द्र दास सहायक अभियंता, मोलनापुर में राजीव कुमार जिला योजना पदाधिकारी व आनन्द मोहन सिंह सहायक अभियंता, राजापुर में प्रवीण कुमार उप समाहर्त्ता भूमि सुधार व मलय कुमार सिंह कार्यपालक अभियंता, सरेयांश्रीकांत में प्रदीप कुमार जिला मत्स्य पदाधिकारी व परमेन्द्र नाथ कार्यपालक अभियंता , सुर्यपुरा में सुनिल कुमार सहायक निदेशक पौधा संरक्षण व अदील नासरी सहायक अभियंता ने योजनाओं की जांच की । बीडीओ मो. आशिफ ने बताया कि पदाधिकारियो द्वारा की गई जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी ।
यह भी पढ़े
रेप पीड़िता के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत, उठे कई सवाल
कलश यात्रा में शामिल शंकर की हार्ट अटैक से हुई मौत
दो पक्षों के विवाद में चापाकल मिस्त्री की गोली मारकर हत्या.
रेप पीड़िता के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत, उठे कई सवाल
जानकी देवी की अंधेरे जीवन में “आयुष्मान” ने लौटायी रोशनी, बोली- मुझे नयी जिन्दगी मिली
लड़कियों के लिए खाप पंचायत ने सुनाया अनोखा फैसला