पैक्स चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन रिकार्ड 31 लोगों ने अध्यक्ष के लिए भरा पर्चा।
विजयीपुर । संग्राम ओझा”भावेश”
विजयीपुर प्रखण्ड के पाँचवे चरण के नामांकन के अंतिम तिथि शुक्रवार को बेलवाँ पैक्स से सोनु पाण्डेय, रेनु देवी ,प्रताप मिश्र तथा सिंहवाहिनी पाण्डेय, प्रिती देवी, कुटियाँ पैक्स से विभा राय, मुसेहरी पैक्स से फुलबदन देवी, सुधाकर पाण्डेय, नागेन्द्र राय तथा सत्येन्द्र राय, भरपुरवाँ पैक्स से अमलावती देवी,घनश्याम ऊर्फ मुन्ना तिवारी, एवं ज्योति देवी, मझवलिया से तारकेश्वर दुबे, त्रिलोकी जायसवाल तथा राहुल राम, अहियापुर से विनय कुमार शाही, चौमुखा से लक्ष्मी चौधरी, जगदीशपुर से शिवकुमार यादव, सुदामी देवी, तथा गोरखनाथ यादव, खिरिडीह से रंजित यादव, भोला यादव, घाट बन्धौरा से छोटेलाल यादव तथा मंकेश्वर यादव, नवतन पैक्स से सनातन दिवेद्वी, एवं पगरा से रामजी यादव, कृष्णा यादव, ज्ञानेन्द्र सिंह तथा आनन्द यादव, सरूपाई पैक्स में उग्रसेन सिंह ने नामांकन किया।नामांकन कर रहे पदाधिकारीयों ने बताया की तीन दिनों के इस नामांकन प्रक्रिया में अबतक 50 अध्यक्षों ने पर्चादाखिला किया है। मौके पर प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी अंजु कुमारी व थानाप्रभारी संजीत कुमार पुलिस बल के साथ शांतिपुर्ण माहौल बनाये रखने व भीड़ को नियंत्रित करने में लगे थे।वहीं 100 गज की दुरी पर वैरीकेटिंग के जरिये कोई भी व्यक्ति अन्दर प्रवेश ना कर सके इसके कड़े इन्तजाम किये गये थे।
अहियापुर से विनय कुमार शाही व सरुपाई पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध हुए उग्रसेन सिंह।
दुबारा अध्यक्ष बनने पर बधाई।
सरूपाई पैक्स में उग्रसेन सिंह के दुबारा अध्यक्ष चुने जाने पर पुर्व जिला पार्षद अध्यक्षा चंदा सिंह, प्रखण्ड प्रमुख निरूपमा सिंह, पिन्टु मिश्रा, पुर्व अध्यक्ष रहे नगीना सिंह सहित दर्जनों लोगो ने बधाई दिया।