अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रत्येक प्रखण्ड में 5000 महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य, आशा कार्यकर्ता व एएनएम टीकाकरण के लिए करेंगी प्रेरित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रत्येक प्रखण्ड में 5000 महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य, आशा कार्यकर्ता व एएनएम टीकाकरण के लिए करेंगी प्रेरित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

• जीविका दीदी व आंगनबाड़ी सेविका भी करेंगी सहयोग
• टीकाकरण केंद्र पर सिर्फ महिलाकर्मी होंगी तैनात
• पोस्टर-बैनर के माध्यम से किया जायेगा जागरूक
• उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाकर्मी होंगी पुरस्कृत

श्रीनारद मीडिया‚  पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है। अब आम नागरिक जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो तथा 45 से 59 वर्ष के वैसे नागरिकों जो किसी गंभीर बिमारी से ग्रसित हैं उनका टीकाकरण किया जा रहा है। 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वैसी महिलाएं जो पात्र लाभार्थी हैं उनको टीकाकरण के दौरान विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तैयारी को लेकर पंचायतीराज के प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर माइक्रो प्लान तैयार कर लें। प्रत्येक एएनएम एवं आशा द्वारा अपने अपने क्षेत्र से कम से कम एक पात्र महिला को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराया जायेगा।

जीविका दीदी आंगनबाड़ी सेविका करेंगी सहयोग:

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए आंगनबाड़ी सेविका द्वारा क्षेत्र में पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। जीविका प्रतिनिधियों के साथ जिला एवं प्रखंड स्तर पर बैठक कर इस कार्य में सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।

टीकाकरण केंद्रो पर सिर्फ महिलाकर्मी होंगी तैनात, उत्कृष्ट कार्य करने पर मिलेगा सम्मान:

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने निर्देश दिया है कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टीकाकरण केंद्रों पर सिर्फ महिलाकर्मियों को तैनात किया जायेगा। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके साथ ही टीकाकरण केंद्र को आकर्षक रूप से सजाया जायेगा। कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर पोस्टर, फ्लैक्स व बैनर प्रदर्शन किया जायेगा।

सहयोगी संस्थाओं की ली जायेगी मदद:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर गतिविधियों के सफल संचालन के लिए सहयोगी संस्थाओं की मदद ली जायेगी। इसमें केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ के द्वारा सहयोग किया जायेगा। कोविड-19 टीकाकरण से आच्छादित करना सुनिश्चित किया जायेगा।

आशा कार्यकर्ता व आशा फेसलिटेटर को मिला टारगेट:

डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि सारण जिले में 3372 आशा कार्यकर्ता और 165 आशा फेसलिटेटर को चयनित किया गया है। प्रत्येक आशा कार्यकर्ताओं को कम से कम 1 लाभार्थी तथा आशा फेसलिटेटर को 5 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीकाकरण कराने का लक्ष्य दिया गया है। सारण में महिला दिवस पर प्रत्येक प्रखण्ड में 5000 महिलाओं का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रत्येक दो घंटे पर होगी रिपोर्टिंग:

8 मार्च को टीकाकरण की रिपोर्टिंग प्रति दो घंटे पर (सुबह 11 बजे से 1बजे तथा 3 बजे से 5 बजे व 7 बजे) गूगल शीट पर सुनिश्चित की जायेगी । इसकी जवाबदेही जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को दी गयी है।

यह भी पढ़े

*काशी की तीन छात्राओं ने तैयार की ‘महिला शक्ति टीशर्ट’, अनहोनी पर अलर्ट होगी पुलिस*

Raghunathpur:चुनाव से पहले सरकारी कार्य मे बाधा पहुचाने के आरोप में भावी मुखिया प्रत्याशी को जेल

बहन ने अपने ही भाई से रचा ली शादी, बाप ने जीते जी बेटी की चिता जलाई 

क्रिकेटर  धोनी के शाहीवाल गाय को दूध बिकता है 85 रूपये लीटर 

डीएवी के प्रोफेसर ने एमए की छात्रा से अश्लील कमेंट कर की अभद्रता हुए निलंबित

Leave a Reply

error: Content is protected !!