अगस्त में हो सकता है  पंचायत चुनाव, कुल 10 चरणों में चुनाव कराने की आयोग की तैयारी

 अगस्त में हो सकता है  पंचायत चुनाव, कुल 10 चरणों में चुनाव कराने की आयोग की तैयारी

श्रीनारद मीडिया, पटना डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार में पंचायत आम चुनाव, 2021 अगस्त में हो सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को राज्य के सभी 38 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने की। बैठक करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक हुई। बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पंचायत को अगस्त में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तैयारी करने के निर्देश दिए गए।

आयोग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी जिलों में पंचायत चुनाव को लेकर सभी कोषांगों के गठन के निर्देश दिए गए। साथ ही, सभी जिलों को उनके लिए आवंटित किए गए ईवीएम को दूसरे राज्यों से लाने को लेकर पदाधिकारियों को नामित किए जाने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही, ईवीएम को जिलों में रखने की व्यवस्था दुरुस्त करने, उन स्थानों का भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिए गए।

सूत्रों ने बताया कि आयोग दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। आयोग ने कहा कि पंचायत चुनाव कराने को लेकर सभी कर्मियों की सूची पहले से ही तैयार कर ली जाए। बैठक में आयोग के सचिव योगेंद्र राम व अन्य वरीय पदाधिकारी सहित सभी 38 जिलों के जिलाधिकारी शामिल हुए।

यह भी पढ़े

महिलाएं सब्जी की खेती कर लिख रही हैं तरक्की की नयी इबारत

“माता जगमातो देवी जी की दसवी पुण्य तिथि सादगी से मनी “

कनाडा के स्कूल का ‘काला और शर्मनाक’ सच, फ़न मिले 751 बच्चों के शव.

दो युवतियों में समलैंगिक संबंध का मामला पहुंचा थाना.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!