Breaking

*वाराणसी में पैराव्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, दिव्यांग खिलाड़ियों ने लगाए चौके-छक्के*

*वाराणसी में पैराव्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, दिव्यांग खिलाड़ियों ने लगाए चौके-छक्के*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / कहते हैं यदि आप के पास कुछ कर दिखाने का जज़्बा हो तो कैसी भी परेशानी आये आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा ही नज़ारा आज दिखा सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में जब व्हीलचेयर पर मुस्तैद खिलाड़ियों ने चौके छक्के लगाए तो ग्राउंड के चारों तरफ दौड़कर रन भी बचाए। मौक़ा था सिगरा स्टेडिम में स्वर्गीय राजित प्रसाद यादव मेमोरियल व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का, जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ने किया है। वाराणसी की संभव-पैरा स्पॉर्ट्स एकेडमी और किंग ऑफ़ मिर्ज़ापुर के दिव्यांग खिलाड़ियों का जोश देखकर सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। व्हीलचेयर पर बॉलर, बैट्समैन और फील्डर्स को देखकर सभी आश्चर्यचकित थे पर सभी एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह फील्ड में अपना बेस्ट देने के लिए खेल रहे थे। संतोष पांडेय जो की बनारस की पैराव्हीलचेयर टीम के कैप्टन है ने बताया कि ये बहुत बड़ा मैसेज है पूरे देश के लिए कि व्हीलचेयर पर आज दिव्यनाग क्रिकेट खेलने जा रहे हैं। हम समय समय पर ट्रायल करते हैं और सभी दिव्यांगों से आह्वान है कि वो आएं और क्रिकेट खेलें। बॉलर विकेट ले रहे थे तो बैट्समैन चौके छक्के लगा रहे थे। इस सम्बन्ध में यूपी डीसीए के अध्यक्ष सुमित सिंह ने बताया कि पहले इन्हे विकलांग कहा जाता था पर प्रधानमंत्री ने उन्हें दिव्यांग का नाम दिया। आज व्हीलचेयर क्रिकेट के माध्यम से हम ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि ये दिव्यांग लोग भी किसी से भी कम नहीं है। उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ संजय चौरसिया ने बताया, छोटे लाल पांडेय एवं भारत भूषण को संयोजक और सह संयोजक नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले किया जा रहा है।

देखिये तस्वीरें

Leave a Reply

error: Content is protected !!