गैस की गाड़ी पहुंचते ही टूटी पीसीसी सड़क, चार फीट नीचे गिरा पिछला पहिया
श्रीनारद मीडिया‚ अंकित कुमार सिंह‚ मैरवा ⁄ नौतन‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर गाँव में बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त पीसीसी सड़क के टूटने के साथ ही गैस की गाड़ी का पिछला पहिया चार फीट नीचे चली गई जबकि अगले पहिये ऊपर की ओर उठ गए। हालांकि ड्राइवर सही सलामत बच गया। बता दें कि जगदीशपुर गांव में चंद्रिका शर्मा के बथान के पूरब में सिसवाँ शिवमंदिर से उत्तर जगदीशपुर गाँव में जा रही पीसीसी सड़क के नीचे की मिट्टी लगभग दस फीट लंबाई तथा चार फीट गरराई तक तेज बारिश को लेकर बह गई थी, जिससे वहाँ पर पीसीसी सड़क बिल्कुल नीचे से खोखली हो गई थी। बुधवार को जैसे ही मालती इण्डेन गैस एजेंसी नौतन की गाड़ी वहां से गुजर रही थी, तभी अगले पहियों के निकलते ही पिछले पहियों के साथ सड़क धँस गई । इसके साथ ही गाड़ी बुरी तरह फँस गई। समाचार लिखे जाने तक गाड़ी को निकाला नहीं जा सका था।