श्रीराम जन्मभूमि निर्माण को लेकर लोग दे रहे हैं स्वेच्छा से दान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार );
सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंंड के विभिन्न क्षेत्रों में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण जोर-शोर से चल रहा है। श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत बड़हरिया प्रखंंड की रामपुर पंचायत के खोड़ीपाकर जद्दी, खोड़ीपाकर नीलामी और राछोपाली पंचायत के गांवों में सह संयोजक रजनीश पांडेय,आरएसएस के खंड कार्यवाह भारद्वाज कुशवाहा, बीजेन्द्र सिंह, चुनमुन सिंह राजू मिश्र,ओमप्रकाश गिरि आदि नेतृत्व में राममंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया गया। इस अवसर पर सह संयोजक श्री पांडेय ने कहा कि राममंदिर निर्माण में दान देने को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। लोग स्वेच्छा से दान दे रहे हैं।
यह भी पढ़े
घरवालों ने लड़की को डांटा तो कर ली आत्महत्या
बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
भटकेशरी में पुलिस पब्लिक संवाद में पुलिस ने कहा कि आप मुझे सहयोग कीजिए मैं आपको न्याय दूंगा