कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, केंद्रों पर पहुंचकर लगवाए टीके

 

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, केंद्रों पर पहुंचकर लगवाए टीके

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

-शहरी वार्ड एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विभिन्न जगहों पर शिविर में निर्भिक होकर लिया टीका

– शुक्रवार को जिले के विभिन्न केंद्रों पर 9690 लोगों को दिया गया कोरोना टीका का डोज,

– अन्य दिन की अपेक्षा अधिक टीकाकरण

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):

कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। जागरूकता अभियान का परिणाम है कि शुक्रवार को जिले के शहरी वार्ड सहित प्रखंड क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र आदि पर अभियान चलाकर 9690 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। शुक्रवार को आयोजित टीकाकरण अभियान में विभिन्न केंद्रों पर अन्य दिनों के अपेक्षा काफी भीड़ देखी गई। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही कहते हैं कि शहरी क्षेत्र में आजीविका समूह की महिलाओं, आशा एवं ग्रामीण क्षेत्र में जीविका तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा लाभुकों को टीकाकरण के लिए मोबिलाइज करने का सराहनीय कार्य किया गया है | कोविड टीकाकरण को लेकर वर्तमान में क्लस्टर एप्रोच अपनाकर एवं प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान तैयार कर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है | वैक्सीनेशन सेंटर में इन दिनों टीका लेने के लिए आ रहे लोगों में मुख्य रूप से प्रचार-प्रसार के लिए पंचायत स्तर पर आशा कर्मी, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, धर्मगुरुओं एवं ग्रामीण चिकित्सों के द्वारा लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अबतक कुल 2 लाख 80 हजार से अधिक डोज दिया जा चुका है।

कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण है सुरक्षा कवच, टीकाकरण के साथ–साथ व्यवहार परिवर्तन लाना भी है जरूरी- सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ. अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कोरोना की दूसरी लहर से कई लोगों ने अपनो को खोया है । इसलिए यह लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह अपनी सोच और सामाजिक व्यवहार में परिवर्तन लायें। कोरोना वायरस से ख़ुद को सुरक्षित रखने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय है कि साफ-सफाई का ध्यान रखना। लोग अपने हाथों को समय-समय पर साबुन और पानी से धोएं। साथ ही, अल्कोहॉल बेस्ड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। लोगों को चाहिए कि अपनी आंखों को छूने से बचें, नाक और मुंह पर भी हाथ लगाने से बचना होगा। घर से बाहर निकलते समय बिना मास्क या फेसकवर के न निकलें। बाजारों या यात्री वाहनों में भी शारीरिक दूरी बनाकर रहें।

जिले के किन-किन केंद्र पर कितने लगे टीके –

कोविन पोर्टल पर शाम 6 बजे तक अपलोड किये गए लाभुकों के टीकाकरण डाटा के अनुसार जिले में आलमनगर – 252, मुरलीगंज – 979, बिहारीगंज – 493, कुमारखंड – 367, सिंघेश्वर – 275, घैलाध- 340, जनता हाई स्कूल – 376, उदाकिशुगंज सहकारिता भवन – 124, मधुरम प्लस टू स्कूल – 297, युएम्एस पुरैनी – 84, गम्हरिया – 199, एमडीपी जुडिसीयरी हेल्थ सेंटर- 130, एसएनएमपी हाई स्कूल मधेपूरा – 260, योगेन्द्र हाई स्कूल – 53, जेकेटी मेडिकल कॉलेज- 60, जीविका सीएलएफ उत्साह, आलमनगर- 238, टीका एक्सप्रेस मुरहो -220, शंकरपुर जीविका सीएलएफ जानकी- 312, जीविका सीएलएफ नवजीवन- 201, जीविका मिथिला सीएलएफ-165, जीविका सीएलएफ, सिंघेश्वर- 310, पुरैनी जीविका सीएलएफ अनमोल- 144, जीविका सीएलएफ बिश्वान चौसा- 183, जीविका सीएलएफ उदाकिशुनगंज – 216, शंकरपुर बीआरसी- 360, मधेपुरा अर्बन बी आर सी- 546, बिहारीगंज बी आर सी- 308, जीविका सीएलएफ जननी- 40, गम्हरिया बी आर सी- 198, कुमारखंड बीआर सी- 193, ग्वालपारा बीआरसी- 20, जीविका सद्भावना सीएलएफ-348, मुरलीगंज जीविका सीएलएफ मेहनत- 51, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 19 एवं 20 – 172, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 21 एवं 22 – 130, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 25 एवं 26- 62, सिंहेश्वर बी आर सी -28, घैलाध बीआर सी- 116, मुरलीगंज बी आर सी – 10, पुरैनी बी आर सी -119, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 9 एवं 10- 97, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 7 एवं 8 – 119, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 17 एवं 18- 69, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 13 एवं 14- 58, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 23 एवं 24- 77, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 1 एवं 2- 37, कुमारखंड जीविका सीएलएफ- 112, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 3 एवं 4- 30, एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 5 एवं 6- 28, उदाकिशुनगंज बीआरसी- 65, एवं एमडीपी टीका एक्सप्रेस वार्ड 11 एवं 12- 25 टीका उपरोक्त केन्द्रों के माध्यम से लगाया गया |

 

यह भी पढ़े

सीवान में दिनदहाड़े अपराधियों ने व्‍यवसायी को गोली मारकर किया हत्‍या

क्या मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं बल्कि उसमें सुधार किया है?

मशरक पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

टाइम मैगजीन ने ‘प्यासा’ और ‘कागज के फूल’ को 100 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में किया शामिल.

Leave a Reply

error: Content is protected !!