सेवतापुर पंचायत की मुखिया पिंकी देवी ने फीता काट कर किया नलजल का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया‚ अंकित कुमार सिंह‚ मैरवा‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के मैरवा प्रखण्ड क्षेत्र के सेवतापुर पंचायत में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के अन्तर्गत निर्मित नल जल जलमीनार का उदघाटन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना से ही किया , और साथ ही साथ मुख्यमंत्री पेजयल निस्चय योजना के बारे में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगो को बताया । वही स्थानीय स्तर पर सेवतापुर पंचायत की मुखिया पिंकी देवी व भाजपा नेता रमेश सिंह वार्ड सदस्य ने संयुक्त रूप से फिटा काटकर कार्यक्रम का उदघाटन किया।वार्ड सदस्य तेतरी देवी,हिरा बैठा,हेवन्ति देवी,वार्ड सचिव जगनारायण राम ,रूबी कुमारी,अमरजीत बैठा, ,भाजपा नेता रमेश कुमार सिंह,शिव कुमार सिंह, जगलाल राम,बिशुनी ठाकुर,जगलाल चौधरी, भाजपा कमल क्लब के जिया संयोजक,उमेश कुमार सिंह,सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।