सरयू नदी में खरीद व दरौली के बीच  दिसंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा पीपा पुल

#pipa pul

सरयू नदी में खरीद व दरौली के बीच  दिसंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा पीपा पुल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पीपा पुल जोड़ने का कार्य अंतिम चरण में

श्रीनारद मीडिया, अभिषेक तिवारी, सिकन्दरपुर, बलिया(यूपी):

उत्तर प्रदेश और बिहार को जोड़ने वाले तहसील क्षेत्र खरीद व दरौली घाटों के मध्य सरयु नदी पर पीपा पुल का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में हैं। दो पाटों में  बंटी नदी के खरीद घाट की तरफ 35 तथा दरौली घाट की ओर 65 पीपे जोड़ कर पुल तैयार कर दिए गए हैं।

साथ ही दरौली घाट की तरफ जोड़े गए पुल का उत्तरी नाका बन कर तैयार हो गया है और दक्षिणी नाका का निर्माण तेजी से चल रहा है।
उपलब्ध नहीं होने के कारण इन पीपों पर अब तक लकड़ी के स्लीपर नहीं बिछाए जा सके हैं।जबकि खरीद घाट की तरफ जोड़े गए पुल का दक्षिणी व उत्तरी दोनों नाका  निर्मित हो चुके हैं।

साथ ही उस पर लकड़ी के स्लीपर बिछा दिए गए हैं।इसी प्रकार बीच नदी में पड़े रेत पर करीब 4 सौ चक्का प्लेट बिछा कर रास्ता बना दिया गया है।

अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि नदी के उत्तरी पाट (दरौली की तरफ) जोड़े गए पीपों पर कुल 400 स्लीपर लगने हैं जिन्हें गोरखपुर से मंगाया गया है।स्लीपर उपलब्ध होते ही उन्हें पीपों पर बिछा कर अगले हफ्ते पुल को चालू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

वाराणसी,सिगरा स्टेडियम में स्वर्गीय माधुरी देवी गर्ल्स एवं बॉय क्रिकेट प्रतियोगिता पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में

बिहार के सीवान में जेल अधीक्षक के कक्षपाल पर कैदी को सुविधा देने के नाम पर 4.5 लाख रुपए लेने का मामला

लोकतंत्र की जननी वैशाली से महिलाओ के विकास के लिए अभियान शुरू होगा – माया श्रीवास्तव

Leave a Reply

error: Content is protected !!