रघुनाथपुर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरो की भरमार.सिविल सर्जन के छापे से पहले ही सभी सेंटर संचालक बन्द कर हुए फरार

रघुनाथपुर में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरो की भरमार.सिविल सर्जन के छापे से पहले ही सभी सेंटर संचालक बन्द कर हुए फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

इन फर्जी सेंटरो द्वारा जारी रिपोर्ट के आधार पर आधी कमीशन लेकर रेफ़रल अस्पताल के डॉक्टर लिखते हैं दवा

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार व प्रखण्ड क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरो की भरमार हैं.सिविल सर्जन के छापेमारी से पहले ही सभी सेंटर संचालक अपनी सेंटर बन्द कर फरार हो गए.जो यह दर्शाता है कि इन फर्जी सेंटर संचालको का पैठ सिविल सर्जन कार्यालय में है तभी तो छापेमारी की भनक इनको लग गई।खानापूर्ति के लिए
मंगलवार को सीएस डा•यदुवंश कुमार शर्मा ने तीन सदस्यीय टीम ने बाजार के पूर्वी व पश्चिमी छोर पर जांच किया व पत्रकारों को बताया कि बन्द कर फरार संचालको की पहचान कर कारवाई की जाएगी।
बताते चले कि इन फर्जी सेंटर संचालको को शह स्थानीय रेफ़रल अस्पताल व अन्य प्राइवेट डॉक्टर दे रहे है.तभी तो डॉक्टर नही टेक्नीशियन के रिपोर्ट पर आधी कमीशन के लालच में सभी डॉक्टर दवा लिख रहे हैं व ऑपरेशन का सुझाव दे रहे हैं.पिछले दिनों तो एक गर्भवती महिला के पेट मे दो बच्चे होने का रिपोर्ट रघुनाथपुर के एक अल्ट्रासाउंड सेंटर ने दी थी.जब उक्त महिला को एक बच्चा जना तब उसके परिजनों ने जांच रिपोर्ट को आधार बनाकर प्रसव कराने वाले अस्पताल पर एक बच्चा चोरी कर लेने का आरोप लगाकर केस कर दिया था किसी तरह मामले को मैनेज किया था अल्ट्रासाउंड संचालक ने।

छापेमारी का खानापूर्ति करने आई टीम में डॉ• प्रमोद कुमार पण्डेय, हुसैनगंज पीएचसी प्रभारी डा•मनीष कुमार , रेफ़रल अस्पताल रघुनाथपुर के चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ•नरेंद्र पाठक,डॉ•विजय साह, डॉ• संजीव कुमार सिंह सहित जिला से आए अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!