पीएम मोदी बनारस को देंगे काशी-केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात, स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी से जुड़ेंगे देश के 8 रेलवे जंक्शन
श्रीनारद मीडिया ब्यूरो प्रमुख / सुनील मिश्रा वाराणसी (यूपी)
वाराणसी / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काशीवासियों को ‘काशी- केवड़िया सुपरफास्ट ट्रेन’ की सौगात देंगे। 17 जनवरी को पूर्वाह्न 11.12 बजे यह ट्रेन कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से प्रस्थान करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस मौके पर केवड़िया को देश के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने के लिए प्रस्तावित काशी–केवड़िया सहित कुल 8 ट्रेने व रेलवे की परियोजनाएं देश के नाम समर्पित होंगी।नार्दन रेलवे डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि यह ट्रेन बनारस, दादर, अहमदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई, प्रतापनगर और केवडिया से चलेंगी। लोकार्पण का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरु होगा। इस अवसर पर कुछ लघु फिल्में भी दिखाई जाएंगी। 11 बजकर 12 मिनट पर लोकार्पण होगा। देश के पहले ग्रीन बिल्डिंग रेलवे स्टेशन केवडिया के इ-लोकार्पण अवसर पर केवड़िया में राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ रेलमंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे।डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि इस स्पेशल ट्रेन की लगभग पूरी सीट भर चुकी है। इससे यह पता चलता है कि इस क्षेत्र में इस ट्रेन की कितनी डिमांड थी। यह ट्रेन चार प्रदेशों से होकर गुजरेगी तो उन सभी यात्रियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। बनारस खुद अपने आप में एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल है और केवड़िया एक ऐसी जगह हैं जहां भारत के एक होने का प्रतीक माना जाता है। उद्घाटन ट्रेन पहले दिन 17 जनवरी को गाड़ी संख्या- 09130 बनकर चलेगी। पूर्वाह्न 11.12 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 2.12 बजे केवड़िया (गुजरात) पहुचेगी। इसके बाद गाड़ी संख्या- 09103- 04 का नियमित संचालन किया जाएगा। प्रयागराज, मानिकपुर, सतना,कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल,सूरत व बड़ोदरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा।तीसरी बार लोकार्पण को स्थगित कर तारीख बदली गई है। काशी-केवड़िया सुपरफास्ट का शेड्यूल जारी होते ही शुक्रवार की शाम बुकिंग शुरू हो गया। रेलवे प्रशासन ने पहले फेरे की शुल्क रहित योजना में कुछ बदलाव किया है। रेलवे प्रशासन की तरफ से किराए की सूची भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर लोड कर दी गई है। इस ट्रेन में सफर करने को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह दिखा। टिकट का विकल्प खुलते ही सीटे धड़ाधड़ बुक होने लगी।