सिधवलिया रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन के बोगी  में आन लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिधवलिया रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेन के बोगी  में आन लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

अग्निपथ योजना के विरोध में सिधवलिया स्‍टेशन पर खड़ी लखनउ पाटलीपुत्रा एक्‍सप्रेस में लगाया था आग

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस और रेल पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पिछले दिनों सिधवलिया रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में डिब्बे में आगजनी करने के मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपित का नाम पप्पू सिंह है। जो मोहमदपुर थाना करसघाट के भृगुनाथ सिंह का पुत्र है। पुलिस के अनुसार सेना में बहाली के नए नियम को लेकर सिधवलिया स्टेशन पर खड़ी गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आगजनी की गई थी। जिस मामले में पुलिस ने आरोपित पप्पू सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

 

पुलिस गिरफ्तार आरोपी के अपराधिक इतिहास भी तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस को आरोपी का अपराधिक इतिहास नहीं मिला है किंतु इतना तय है कि पप्पू सेना की नौकरी के तैयारी करने के साथ-साथ कुछ उदंड प्रवृत्ति के छात्रों से भी संगत था । जिस कारण घटना के बाद से पुलिस आरोपी पर कड़ी नजर रखते हुए गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि आरोपी ने स्वयं अपना जुर्म कबूल कर लिया है।थानाध्यक्ष के अनुसार आरोपी घटना के पूर्व अपने एक दिल्ली में रह रहे साथी से फोन से बात किया और बात करने के बाद उसके साथी ने ही उसे ट्रेन में आगजनी करने का सलाह देकर उकसाया था। जिसके बाद वह स्वयं सिधवलिया बाजार से तेल खरीद कर ट्रेन के डिब्बे में जाकर आग लगाई थी ।

इस घटना के बाद उसने अपने दूसरे साथी मनजीत को इसकी जानकारी ऑडियो कॉल कर दी थी। उस ऑडियो कॉल को उसका साथी ऑडियो रिकॉर्डिंग कर अपनी बहन के पास भेजा था और वह ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस ने बरामद कर लिया।इतना ही नही पुलिस लगातार छापेमारी करने के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ मोबाइल को भी जप्त कर लिया।

यह भी पढ़े

लखनऊ एसआइटी की टीम ने बड़हरिया अटखंभा के तीन युवकों को किया गिरफ्तार, चर्चाओं का बाजार गर्म

डीएम के आदेश पर बीपीआरओ एवं पंचायत सचिव का बीडीओ ने वेतन बंद किया

कोठेया में मंदिर पुनरूद्धार के बाद अखण्ड अष्टयाम के जलभरी में  मेला जैसा परिदृश्य

क्यों लूटे जाते हैं सीएसपी संचालक?

भगवानपुरहाट  की खबरें:  मुख्यमंत्री संपर्क पथ का घटिया निर्माण के ग्रामीणों कीशिकायत पर अधिकारियों में किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!