जीरादेई क्षेत्र के बिष्णुपुरा गाँव मे पुलिस ने मारा छापा, देशी शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के विष्णुपुरा बाजार में रविवार की शाम 6.30 बजे पुलिस ने बाजार को घेर लिया और सघन छापेमारी किया, जिसमे बहुत अधिक मात्रा में देशी शराब बरामद किया । हालांकि शराब व्यपारी पुलिस के हाथ नहीं लगे।
पुलिसः के आने से पहले ही शराब बेच रहे सभी फरार हो गए पुलिस को सिर्फ शराब ही बरामद कर पाई।
बताते चले कि विष्णुपुरा में शराब का कारोबार पाबंदी के बावजूद खूब फल फूल रहा है। शराब के अवैध कारोबार से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।
इस गांव में दो सरकारी विद्यालय है एक मिडिल स्कूल तथा दूसरा हाई स्कूल। स्कूल के 200 मीटर के अंदर ही बाजार आता है बाजार के पास ही ग्राम प्रधान का भी मकान है।
बिष्णुपुरा बाजार में था शराब की भट्ठीअब भी मिलता है शराब*
यहां में बहुत पहले से ही शराब की भट्ठी थी यह भट्ठी मैरवा थाना के अंदर आता था। लेकिन शराब बंदी के बाद भी मिल रहा है शराब संध्या समय लगता है शराबियों का जमाबड़ा
भट्ठी के कारण पड़ रहा है स्कूल और स्कूली बच्चों पे बुरा असर
जी है यहाँ पे शिक्षा के माध्यम होने के कारण दूर दराज से बच्चे बच्चीया पड़ने आते है। पहले बहुत बड़ी सख्या में बच्चे पढ़ाई करने आते यह लेकिन भट्ठी के कारण माता पिता दूसरे स्कुलो में भेज रहे है जिससे स्कूल में बहुत कम संख्या में बच्चे पढाई करने आते है हर साल कम हो रही है स्कूली बच्चों की संख्या ।
माता पिता भी रहते है चिंचित
माता पिता को यह डर भी रहता है कि बच्चा को कही बुरा लत ना लग जाये
रिपोर्ट✍ अंकित सिंह (जीरादेई)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.