होली और लोकसभा चुनाव में थी शराब खपाने की योजना पुलिस ने कर दी छापेमारी
@ अरुणाचल प्रदेश के बनी थी शराब 52 लाख आँकी गई कीमत
श्रीनारद मीडिया ब्यूरो प्रमुख – सुनील मिश्रा , वाराणसी , ( यूपी )
[the_ad id=”95900″]
वाराणसी – लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पुलिस आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होने देना चाहती। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से मिले निर्देश के बाद वाराणसी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी और निर्माण के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में लंका पुलिस को मुखबिर की सूचना पर डंप किए गए करीब 52 लाख रुपए का अवैध शराब बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से चुनाव और होली के दौरान बिहार में खपाने की फिराक में थे। लंका थाने में हुए पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी भेलूपुर अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बबलू यादव के काशीपुरा कॉलोनी सिर गोवर्धनपुर के एक कमरे में 542 पेटीओ मे 6504 बोतलें अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। सीओ ने बताया कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश के लिए वैद्य है लेकिन बिहार में स्मगलिंग के लिए हरियाणा से ही लाकर डंप कर ली गई थी। पुलिस ने बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका एक साथी फरार है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर लंका भरत भूषण तिवारी, एएसआई प्रकाश सिंह, अमरेंद्र पांडे, घनश्याम शुक्ला, शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित एक दर्जन से ऊपर पुलिसकर्मी शामिल थे।