सड़कों पर लूट-पाट और डीजल चोरी करने वाले गिरोह की कार पुलिस ने पकड़ा, अपराधी फरार
एस एच-90 और 73 पर ट्रकों से रुपये, डीजल लूटने वाले वाहन को पुलिस ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक(सारण)मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-90 और एस एच-73 समेत छपरा, सिवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिलों की सड़कों पर हाइवे सड़क किनारे खड़ी या चलती ट्रकों से हथियार का भय दिखाकर चार चक्का सवार अपराधी द्वारा रूपए और डीजल लूट पाट कांड में मशरक थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात सफलता हासिल करते हैं घेरा बंदी कर अपराधियों की चार चक्का कार को जप्त कर लिया।वही कार में सवार सभी चार अपराधी पुलिस की घेराबंदी देख वाहन छोड़ फरार हो गए। पकड़ी गई कार महिंद्रा कपंनी की हैं जिसका नम्बर बीआर 06सीएन 3965 हैं। जो रजिस्ट्रेशन के आधार पर जगदीश राय के नाम पर दर्ज हैं।मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने पहुंचकर मामले की छानबीन की और घटनाओं में हर पहलू की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
यंह भी पढ़े
सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत टीकाकरण के प्रति किया गया जागरूक
गोपालगंज में 39 जगहों पर होगा कोविड-19 का टीकाकरण, वृद्ध महिलाओं के लिए एंबुलेंस की होगी व्यवस्था
मढ़ौरा में पत्रकार भवन का होगा निर्माण, विधायक ने पत्रकार कार्यालय उद्धाटन के दौरान किया घोषणा
आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने किया वाराणसी में बड़ागांव थाने का वार्षिक निरीक्षण
नियमों को तक पर रख आयुर्वेदिक काॅलेज के प्राचार्य ने 70 वर्ष की आयु तक कराया सेवा-विस्तार।