यूपी से पिकअप से ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने से जप्त किया

यूपी से पिकअप से ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने से जप्त किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  ( बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एनएच 227 ए पर सुघरी गांव के समीप पुलिस ने शराब से लदी एक पिकअप को शुक्रवार को जब्त कर लिया। मद्य निषेध की पटना की टीम की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार व एसआई जयराम सिंह ने पुलिस बलों के साथ इसे बरामद किया। पिकअप पर 139 कार्टन शराब लदा हुआ था। जिले में मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा पर आने से दो दिन पहले शराब की बड़ी खेप मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है।

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मद्य निषेध पटना की टीम से सूचना मिली थी कि एक पिकअप पर यूपी की तरफ से मशरख होकर शराब की खेप जाने वाली है। यह सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ पहले से हीं एनएच 227 ए पर सुघरी में पहुंचकर तलाशी लेने में जुट गए। वाहनों की तलाशी में शराब लदा एक पिकअप बरामद हुआ। उन्होंने पिकअप को जब्त कर थाना लाया। साथ हीं पिकअप के ड्राइवर यूपी के कन्नौज जिले के छिबड़ा मऊ थाने के सिकंदरपुर गांव के अमित कुमार यादव व इसी थाने के चिल्बिलइया गांव के सहदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब 139 कार्टन में रखा हुआ था। इसकी कुल मात्रा 1200 लीटर है। इसमें 49 कार्टन में 180 एमएल की कुल 2397 बोतलें, जिसकी कुल मात्रा 431.46 लीटर, 50 कार्टन में 375 एमएल की 1200 बोतलें, जिसकी कुल मात्रा 450 लीटर व 40 कार्टन में 750 एमएल की 480 बोतलें, जिसकी कुल मात्रा 360 लीटर, कुल मिलाकर 1241.46 लीटर शराब बरामद हुआ है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मसरक तथा इसुआपुर क्षेत्र में जहरीली शराब कांड के बाद से पुलिस काफी सक्रिय हो गई है स्थानीय लोगो का कहना है कि एक राज्य से दूसरे राज्य के सीमा में शराब की बड़ी खेप पुलिस के चाक चौबंद के बाद भी पहुंच रही है । जो कहीं न कही पुलिस प्रशासन पर अंगुली उठा रही है ।

 

बिक्री के लिए रखा पांच लीटर महुआ शराब बरामद

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  ( बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के चोरमा तांडी गांव से गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गा यादव
के घर छापेमारी कर बिक्री के लिए रखा गया पांच लीटर महुआ शराब बरामद किया । थानाध्यक्ष
संजीव कुमार ने बताया कि तस्कर दुर्गा यादव छापेमारी की भनक लागते भाग गया । उन्होंने बताया कि इस मामले के तस्कर दुर्गा यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

यह भी पढ़े

वोट झूठ नहीं बोलते, जो कांग्रेस को चुनावों से पता चल जाएगा,कैसे?

बिहार के बेतिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या

मलमलिया में 40 करोड़ के लागत से बना रेलवे ओवर ब्रिज का आज होगा उद्घाटन

बाराबंंकी की खबरें : भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट का हो रहा संगठन विस्तार

सीएससी द्वारा डिजिटल इंडिया के सपनों को प्रदेश सहित सम्पूर्ण देश मे सही मायने में आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है :राज्यमंत्री

बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कटिहार गैंगवार के आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!