विशेष निःशुल्क नामांकन अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

विशेष निःशुल्क नामांकन अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ चमन श्रीवास्तव‚ सीवान (बिहार)

‘खुशबू है हर फूल में, हर बच्चा स्कूल में’, ‘हर घर में यह दीप जलाओ, अपने बच्चों को स्कूल पहुंचाओ’, ‘मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’, पिताजी सुन लो विनय हमारी, पढ़ने की है यह उम्र हमारी आदि श्लोगन के साथ विशेष निःशुल्क नामांकन अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड के प्रा० वि० चंदौली, गजियापुर, नया प्रा० वि० हरपुर-मदनपुर, बेदवलिया टोला उर्दू सहित सभी 102 प्रारंभिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालकर की गई। इसमें विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, शिक्षक, जनप्रतिनिधि, जीविका दीदी, टोला सेवक व तालिमी मरकज के स्ववंसेवक समेत शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों भी शामिल हुए। इसी क्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बढ़ेया के बैनर तले पोषक क्षेत्र में विद्यालय परिवार द्वारा 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का विशेष नामांकन के लिए प्रभात फेरी निकाली गई। प्रधानाध्यापक रामाशंकर बैठा के अनुसार पोषक क्षेत्राधीन छुटे हुए 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन होगा। विशेष नामंकन अभियान को लेकर 8 मार्च 20 मार्च के बीच विद्यालय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम की पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली है। 09 मार्च को सभी विद्यालय पर विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक , 10-15 मार्च के बीच अनामांकित एवं छीजित बच्चों का नामांकन पड़ोस के विद्यालय में कराना 16 मार्च को पुनः सभी विद्यालय पर विद्यालय शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक , 17 मार्च को संकुल स्तर पर विद्यालय प्रधान की बैठक कर नामांकन की समीक्षा एवं 20 मार्च को प्रवेशोत्सव का समापन समारोह किया जाना है । वहीं बलईपुर के संकुल समन्वयक मुस्ताक अंसारी ने बताया कि संकुलाधीन विद्यालय में अध्ययनरत 15 से 45 आयु वर्ग की महिला सुशिक्षुओं की महादलित, दलित, अल्पसंख्यक तथा अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत बुनियादी महापरीक्षा दिनांक 14 मार्च 2021 को संकुल स्तर पर होगी। प्रभात फेरी में विद्यालय के शिक्षक जय किशोर ठाकुर, छात्रा स्नेहा, रूपा, प्रिया, अंचला, करीना, गुंजन, अंशु, अनुप आदि छात्र- छात्राओ ने भाग लिया ।

यह भी पढ़े

महिला दिवस: टीकाकरण कराने के लिए उत्साहित होकर पहुंची महिलाएं, बिना डर के ली वैक्सी

महिलाओं ने टीका लेकर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बनाया सार्थक

आखिर म्हारी छोरियां छोरों से कम कहां हैं?

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मझवलिया में लगा कैंप,अधिक से अधिक बुजुर्ग महिलाओं को कोविड टीकाकरण ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!