प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, भारत को मिला चौथा गोल्ड मेडल.

प्रमोद भगत ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, भारत को मिला चौथा गोल्ड मेडल.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल आया। प्रमोद भगत ने पुरुषों की एकल बैडमिंटन SL3 स्पर्धा के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियन बेथल को 2-0 से हराया। जारी खेलों मे यह भारत का चौथा गोल्ड है। इसके भारत के नाम अबतक 16 पदक हो गए हैं।

भारत को शनिवार को बैटमिंटन टीम ने शानदार कामयाबी दिलाई। प्रमोद भगत, सुहास एल यथिराज और कृष्णा नागर ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह पक्की की। भगत ने टोक्यो पैरालिंपिक में बैडमिंटन में भारत को पहला पदक दिलाया। इससे पहले भगत ने शनिवार को टोक्यो पैरालिंपिक के पुरुष एकल SL3 सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजीहारा को 21-11, 21-16 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

पैरालंपिक के 11वें दिन भारत का गोल्ड सफर जारी है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और मौजूदा विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत ने एसएल3 वर्ग के पुरुष एकल फाइनल में बेथेल डेनियल को 2-0 से हराया और गोल्ड पर कब्जा जमाया.

भगत ने पहले ही सेट से अपना दबदबा बनाये रखा और आखिर तक जारी रखा. उन्होंने पहला सेट 21-14 से जीता. हालांकि दूसरे सेट में उन्हें ग्रेट ब्रिटेन के खिलाड़ी से जबरदस्त चुनौती का सामना करना पड़ा. हालांकि भगत दूसरा सेट भी 21-17 से जीत लिया.

भारत के खाते में अबतक आ चुके हैं 16 मेडल

भारत ने पैरालंपिक में इतिहास रचते हुए अबतक का सबसे शानदार प्रदर्शन दिखाया है. चार गोल्ड के साथ भारत ने अब तक 16 मेडल जीत लिया है. भारत के खाते में 4 गोल्ड के साथ-साथ 7 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल भी आया है.

पैरालंपिक के 11वें दिन भारत ने बैडमिंटन में धमाकेदार प्रदर्शन किया. विश्व चैम्पियन प्रमोद भगत ने एसएल3 वर्ग के पुरुष एकल फाइनल में गोल्ड पर कब्जा जमाया, तो मनोज सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत के पदकों की संख्या में को 17 तक पहुंचाया.

सरकार ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में जापान के फुजिहारा डाइसुके को 2-0 से हराया. सरकार ने 27 मिनट तक चले पहले सेट को 22-20 से जीता. जबकि 19 मिनट तक चले दूसरे सेट को 21-13 से हराया. इससे पहले मनोज को दूसरी वरीयता प्राप्त बेथेल ने सेमीफाइनल में 21- 8 और 21-10 से हराया था.

भारत के खाते में अबतक आ चुके हैं 17 मेडल

भारत ने पैरालंपिक में इतिहास रचते हुए अबतक का सबसे शानदार प्रदर्शन दिखाया है. चार गोल्ड के साथ भारत ने अब तक 17 मेडल जीत लिया है. भारत के खाते में 4 गोल्ड के साथ-साथ 7 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल भी आया है. इसके साथ ही मेडल टैली में भारत 32वें स्थान से सीधे 25वें स्थान पर पहुंच गया है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!