प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत पीएचसी में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार )
मशरक (सारण)मातृ मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से पीएचसी मशरक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने के 9 तारीख को लगने वाला स्वास्थ्य जांच शिविर शनिवार को लगा जिसमें सौं से ज्यादा गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।गर्भवती महिलाओं को जांच कर उन्हें उन सारी बातों की जानकारी दी गई, जो गर्भधारण से लेकर सुरक्षित प्रसव तक सावधानी बरती जाती है।रुटीन इलाज को छोड़कर इस अभियान के तहत अब गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया जाता है। शिविर में द्वितीय एवं तिमाही गर्भवती महिलाओं का जांच किया गया। शिविर में जांच किये गये 4 दर्जन गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लाबीन, बीपी व अन्य प्रकार की कमी पायी गई। जांच शिविर में डॉ पवन कुमार भारती,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, बीसीएम लव कुश कुमार के साथ एएनएम गीता देवी, निर्मला देवी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। वही जांच को आयी गर्भवती महिलाओं ने पीएचसी में महिला चिकित्सक और अल्ट्रासाउंड मशीन नही होने पर आक्रोश ज़ाहिर किया।