बिना जानकारी के एम्बुलेंस पर सवाल उठना गलत : सांसद रूढ़ी

बिना जानकारी के एम्बुलेंस पर सवाल उठना गलत : सांसद रूढ़ी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार)


सारण सांसद  राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि पप्पू यादव अपने काफिले के साथ अमनौर सामुदायिक केन्द्र परिसर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश किये और वहाँ के चौकीदार तथा अन्य कर्मियों से बदसलूकी करते हुए कोविद के कारण चालक नही मिलने से पंचायतों द्वारा लौटाए गए एम्बुलेंस को सुरक्षित रखा गया था।जहाँ पप्पू यादव ने जाकर फ़ोटो खिंचवाने कर लिए तहस नहस किये । श्री रुडी ने कहा कि पप्पू यादव को यह पता नही है कि सारण जिला में कितने एम्बुलेंस का कितने ग्राम पंचायतों में परिचालन हो रहा है।श्री रुडी ने कहा कि उनको पहले पता कर लेना चाहिए कि सारण जिला में सांसद निधि के कितने एम्बुलेंस चलाये जा रहे है।आगे श्री रुडी ने बताया कि सरन जिला में लगभग 80 एम्बुलेंस है जिसमें से वर्तमान में 50 परिचालन में है।कई पंचायतों के एम्बुलेंस को कोविड के कारण चालको ने छोड़ दिया जिसके कारण उसका परिचालन नही पा रहा है।इसके बावजूद जिले में पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस चलवाया जा रहा है।एम्बुलेंस परिचालन में सारण बिहार ही नही देश का पहला जिला है जहाँ पांच वर्षो में संचालित किए जा रहे है।
श्री रुडी ने कहा कि पप्पू यादव अविलंब ड्राइवर की व्यवस्था करके सारण आये और चालक मुक्त जितने एम्बुलेंस मेरी व्यवस्था में है उसे उनको परिचालन के लिए तैयार है।

यह भी पढ़े

#मोतीहारी :- बंगाल में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने किया ई – प्रदर्शन

सरकार को जान बचाने के लिये ध्यान देना चाहिए?

बच्चों के जीवन भर की यात्रा में उनकी सुरक्षा, संरक्षण और खुशहाली सुनिश्चित करें: नफीसा शफीक

लॉकडाउन की अनदेखी कर बाहर निकलने वाले वाहन चालकों पर लगा जुर्माना

Leave a Reply

error: Content is protected !!