Raghunathpur:एसडीओ के निर्देश पर नरहन घाट की बैरिकेटिंग
दिया तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ,प्रखण्ड मुख्यालय के नजदीक वाले घाट पर जलजमाव
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
[wds id=”2″]
बिहार का प्रसिद्ध लोक आस्था का महानपर्व छठ पूजा की तैयारी जोरों शोर से चल रही है।व्रती प्रसाद बनाने के लिए गेंहू सुखाती देखी गई तो नौजवानो ने खुरपी,कुदाल के सहारे छठ घाट व छठ घाट पर जाने वाले रास्तो की सफाई करते देखे गए।वही रघुनाथपुर प्रशासन के तीनों पदाधिकारी बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा, सीओ देवनारायण झा व थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने सभी छठ घाटों का निरीक्षण
किया।निरीक्षण के दरम्यान मनरेगा व स्थानीय मुखिया को आवश्यक दिशा निर्देश देते अधिकारी नजर आए।बीते दिनों सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन व अन्य ने प्रखण्ड के सबसे महत्वपूर्ण छठ घाट नरहन के निरीक्षण के दरम्यान नदी में बैरिकेटिंग करवाते हुए पर्व के दिन घाट पर लाइट,नाव व गोताखोरों की मौजूदगी रखने को निर्देशित किए थे।उसी आदेश का अनुपालन करते हुए प्रखण्ड प्रशासन की ओर से नदी में बैरिकेटिंग करते हुए व्रतियों को नदी में उतरने के लिए घाट को बनवाया जा रहा था।
[wds id=”3″]
दिया तले अंधेरा की कहावत को चरितार्थ कर रहा है रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय के पीछे का छठ घाट।रघुनाथपुर बाजार के बीचोबीच मुख्य नाले को प्रशासन के सहयोग से स्थानीय लोगो द्वारा अतिक्रमण कर बन्द कर दिया गया है। जिसकारण पिछले चार महीनों से अस्पताल परिसर व आसपास के जगहों में भारी जलजमाव हो गया हैं।अस्पताल के पीछे बरईठा तालाब के किनारे करीब दर्जनों परिवार छठ माता की प्रतिमा बनाकर वर्षो से पूजा करते आ रहे हैं।लेकिन इस बार उक्त छठ घाट पर करीब घुटने भर जलजमाव आज के समय मे लगा है।जिसकारण उक्त घाट पर छठ मईया की पूजा सम्भव नही दिख रही हैं।