Raghunathpur:हरिशंकर यादव की लगातार दूसरी जीत को पक्की करने हिना शहाब उतरी मैदान में
रघुनाथपुर के बडुआ में मांगा वोट
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
तेज सरकार, तेजस्वी सरकार बनाने के सपनो को पूरा करने हेतु महागठबंधन के घटक दलों के सभी पार्टियों के राजनेताओं से लेकर कार्यकर्ताओ ने जनता जनार्दन के बीच जाकर एक-एक वोट मांगकर जिले के सभी आठो सीटों पर जीत पक्की करने के लिए एडी चोटी एक किये हुए है.उसी कड़ी में रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव की लगातार दूसरी जीत को पक्की करने हेतु राजद नेत्री हिना शहाब भी जनता के बीच मैदान में उतर गई है.
रघुनाथपुर प्रखंड के बडुआ पंचायत में सोमवार को राजद विधायक हरिशंकर यादव के लिए वोट मांगती नजर आई।बडुआ पंचायत की महिला सरपंच पम्मी देवी के घर भी जाकर दुआ सलाम कर बेरोजजगरो को रोजगार देने की दिशा में नीतीश
सरकार को उखाड़ फेक तेजस्वी सरकार बनाने के लिए हरिशंकर यादव को लालटेन छाप पर 3 नवम्बर को मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की अपील की।