Raghunathpur: नवसाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का हुआ आयोजन

Raghunathpur: नवसाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

प्रखंड में कुल 430 नवसाक्षर महिलाओं ने परीक्षा में भाग लिया

गभीरार संकुल में कुल 120 नवसाक्षर महिलाओं ने बुनियादी साक्षरता परीक्षा में लिया भाग

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग योजना के तहत नवसाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन रघुनाथपुर प्रखंड के सात संकुल संसाधन केंद्रों पर केआरपी त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी की देखरेख में संपन्न हुई। प्रखंड अंतर्गत संचालित इस योजना में विभिन्न विद्यालयों में 13 शिक्षा सेवकों एवं 10 शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज) के द्वारा लक्ष्य समूह के अंतर्गत 15 से 45 आयु वर्ग की असाक्षर महिलाओं के लिए पढ़ने-लिखने एवं सामाजिक जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें महिलाएं अपने दैनिक कामकाजी समय में से 2 घंटा समय निकाल कर प्रतिदिन केंद्रों पर जाती थी जिन्हें विभाग के प्रशिक्षित शिक्षा सेवकों द्वारा सम्मान पूर्वक कार्यक्रम में सहभागी बनाया गया। जहाँ शिक्षा सेवक उन्हें पढ़ने-लिखने के साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं लाभ दिलाने का पहल भी करते हैं। परीक्षा में प्रखण्ड से कुल 430 महिलाएं सम्मिलित हुई। जिसमें गभीरार संकुल में 120 नवसाक्षर महिलाओं ने इस परीक्षा में भाग लिया।

कार्यक्रम का अनुश्रवण केआरपी त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीनू कुमारी के द्वारा किया गया।

उक्त परीक्षा का केंद्र नियमानुसार संबंधित संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय गभीरार, मध्य विद्यालय टारी, मध्य विद्यालय नवादा, मध्य विद्यालय कड़सर, मध्य विद्यालय राजपुर, मध्य विद्यालय चकरी, मध्य विद्यालय कन्हौली को बनाया गया। संकुल संसाधन केंद्रों के केन्द्राधीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता, बेबी कुमारी, काशीनाथ प्रसाद एवं संकुल समन्वयक मनोज कुमार भगत, प्रेमचंद प्रभाकर, श्यामू शर्मा, कामेश्वर यादव आदि की देख-रेख में परीक्षा सम्पन्न हुई।

परीक्षा केंद्रों पर वीक्षण कार्य का निर्वहन शिक्षा सेवक शैलेंद्र कुमार बैठा, उपेंद्र बैठा, शंकर बैठा, तारकेश्वर बैठा, जरीना खातून, दिलीप बैठा, खालिदा खातून, गजेंद्र कुमार बैठा, इमामुद्दीन अलम, अमीना खातून, इमराना खातून, मोहम्मद शरीफ, दुर्गावती कुमारी आदि ने तत्परता पूर्वक कार्य किया। नवसाक्षरों में उषा देवी, संगीता देवी, बिगनी देवी, सुभावती देवी, निर्मला देवी, पूजा देवी आदि परीक्षा में उत्साहित दिखी।

 

यह भी  पढ़े

Raghunathpur:युवा नेता प्रीतम चौहान के जेल से छूटने पर लोगो ने जताई खुशी

Raghunathpur:शराब कारोबार में संलिप्त महिला कारोबारी को तीन लीटर शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजी गई जेल

पांच साल की बच्‍ची के साथ 65 साल के बुजुर्ग ने किया घिनौना काम, गिरफतार  

बिहार के  सारण में  बन्धायकरण के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम 

बिहार एसटीईटी में जो पास हो गए उनकी नौकरी पक्‍की! पांच हजार पद रह जाएंगे खाली

कोचिंग की छात्रा को लेकर नेपाल चला गया था शिक्षक, कई दिनों तक किया दुष्‍कर्म, अब जेल में कटेगी पूरी उम्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!