Raghunathpur : पारस-ई-कॉन्सल्टेंसी के माध्यम से उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं मरीज

Raghunathpur : पारस-ई-कॉन्सल्टेंसी के माध्यम से उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं मरीज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पांच महीनों में एक हजार मरीज करा चुके हैं डॉक्टर गुप्ता से इलाज और 90 % से ज्यादे मरीज संतुष्ट भी

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में पारस-ई-कॉन्सल्टेंसी के माध्यम से उत्तर भारत के मशहूर व बनारस के सुप्रसिद्ध डॉक्टर बी के गुप्ता से वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के जरिए मरीज इलाज करवा रहे हैं।उक्त सेवा ने रघुनाथपुर के चिकित्सा जगत में एक नया आयाम स्थापित किया है।
20 फरवरी को अपने पांच महीने के समय मे करीब 933 मरीज डॉ•बी के गुप्ता से ऑन लाइन इलाज करवाकर धन और समय दोनो का बचत किये है.जिसमे 93.3% मरीज इलाज से संतुष्ट भी हैं।
आपको बता दे कि डॉ• बी के गुप्ता BHU के डॉक्टर है जो रघुनाथपुर मे “लाल पैथयलैब्स” परिसर स्थित पारस नर्सिंग होम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीजो को देखते हैं.इनसे इलाज कराने हेतु दूर-दूर से मरीज बनारस को जाते है.पारस नर्सिंग होम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सेवा के कारण उक्त डॉक्टर से दिखाने वाले मरीजो को अब बनारस नही जाने से समय व धन दोनो की बचत हो रही हैं।प्रत्येक शुक्रवार को गरीब मरीजो को नि:शुल्क सेवा दी जायेगी.ऐसी जानकारी डॉ• बी के गुप्ता टीम द्वारा मिली।

यह भी पढ़े

गोपालगंज का गौरव जैसे प्लेटफॉर्म का गठन किया गया है,क्यों?

मशरक की खबरें ः  मशरक में शराब बेचते महिला धंधेबाज, खरीदते ग्राहक और पीते पियक्कड़ गिरफ्तार

 फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रही नियोजित पंचायत शिक्षिका पर प्राथमिकी दर्ज

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!