Raghunathpur: ए के इंटरनेशनल स्कूल में छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन

Raghunathpur: ए के इंटरनेशनल स्कूल में छात्र सम्मेलन का हुआ आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

आधुनिक शिक्षा प्रणाली के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है ए के इंटरनेशनल स्कूल: विद्यालय निदेशक

श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

प्रखंड क्षेत्र के ए के इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य शेष नाथ के नेतृत्व में रविवार को छात्र समेल्लन का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय निदेशक नेसार खाॅ ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सच्ची शिक्षा का अहम योगदान विद्यायल करता है। खास तौर पर विद्यालय के अंतर्गत अलग-अलग तरीके की शिक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ सांस्कृतिक जड़ों से भी जोड़कर ज्ञान दिया जाता है। बच्चों को नवीनतम पद्धति से अवगत कराकर नए आयामों की तरफ अग्रसर करना ही हमारा उद्देश्य है। आज विद्यालयों के लिए भी यह एक कड़ी चुनौती है।

इन तमाम चुनौतियों के बावजूद रघुनाथपुर प्रखंड में स्थित ए के इंटरनेशनल स्कूल लगातार आधुनिक शिक्षा प्रणाली के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। विद्यालय की स्थापना के सिर्फ 4 वर्षो के अंदर ही ए के इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने विभिन्न राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले में प्रथम स्थान हासिल कर रघुनाथपुर का नाम रौशन किया है। इस स्कूल से मसलन लड़कियों का राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट हो या गजब की विज्ञान प्रदर्शनी, डिजिटल क्लासेस की व्यवस्था हो या कोरोना काल के दरमियान बच्चो की सम्पूर्ण ऑनलाइन क्लासेस के भूमिका में प्रथम स्थान हासिल करता है। इस विद्यालय में हर वर्ष नि:शुल्क बच्चो का स्वास्थ्य चेकअप, ये सब पहली बार बड़े पैमाने पर किया गया।

विद्यालय के निदेशक नेसार खां ने मीडिया चर्चा में बताया कि स्कूल का मकसद छात्रों को एक ऐसी व्यवस्था के अंतर्गत लगातार शिक्षा में नयी विकास की गति को बढ़ाकर आगे रहने का विचारधारा है। जिससे आगे चलकर स्कूल के बच्चे न सिर्फ नॉलेज बढ़ाए बल्कि क्रिएटिव और प्रोडक्टिव बने। स्कूल में ट्रेंड शिक्षिको की पूरी टीम बच्चो की तैयारियों को लेकर हमेशा तत्पर है। मौके पर छात्र/छात्रा व गुरजन मौजूद रहे।

यह भी पढ़े 

Raghunathpur:R.P.S कप के उद्घाटन मैच में पचभिण्डा को हराकर जमनपुरा जीता

गोपालगंज खजुर्बानी कांड के पीड़ित परिजनों से मिले पासी वंश भारत जन कल्याण सेवा संस्थान के पदाधिकारीगण

Raghunathpur: नवसाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का हुआ आयोजन

 दिल्ली के तर्ज पर लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु बिहार के बाजारों में भी खुले हाट

Raghunathpur:शराब कारोबार में संलिप्त महिला कारोबारी को तीन लीटर शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजी गई जेल

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!