Raghunathpur:ट्रांसफार्मर का एमसीबी गिराकर तार जोड़ रहा युवक आया 11 केवीए की चपेट में आने से झुलसा,सीवान रेफर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के पंजवार गांव में बिना बिजली विभाग को सूचित किए ट्रांसफार्मर पर लगे एमसीबी को गिराकर किसी के घर का कनेक्शन जोड़ने के लिए बिजली के खम्भे पर चढ़ा युवक 11 केवीए के चपेट में आया जिसकारण गम्भीर रूप से घायल/झुलस गया।मालूम हो कि घटना के वक्त बिजली की सप्लाई चालू था।
आनन फानन में स्थानीय लोगो की मदद से घायल युवक को रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद सीवान सदर अस्पताल को भेज दिया ।घायल का पहचान धर्मेन्द्र कुमार राम,उम्र-20 वर्ष,पिता-श्रीनिवास राम पंजवार निवासी के रूप में की गई।घटना के बाद रघुनाथपुर फीडर में करीब दो घण्टे बिजली बाधित रहा।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतू बिहार राज्य सिनियर महिला हैंडबॉल टीम मे मैरवा की छ: खिलाड़ी चयनीत
थमने का नाम नही ले रहा पशु तस्करी ,जमसिकडी़ में मवेशी लदा ट्रक जब्त
चाकू की नोंक पर बहन की ननद से किया रेप, अश्लील वीडियो भी बनाई
बिहार में खगड़िया के कोचिंग सेंटर में लगी आग से दो छात्र जिंदा जले.