बिहार की जेलों में छापेमारी, पटना की बेउर जेल में दो बार छापा

बिहार की जेलों में छापेमारी, पटना की बेउर जेल में दो बार छापा

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क

बिहार की कई जेलों में बुधवार की सुबह एक साथ छापेमारी हुई। जेलों में अल सुबह ही प्रशासन की टीम पहुंच गई और एक-एक वार्ड की जांच की। पटना की बेउर जेल में छापेमारी करने पहुंची प्रशासन की टीम को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। यहां जेल का गेट खोलने में पर्याप्‍त देर की गई। इसके बाद अंदर दाखिल हुई प्रशासन की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा तो प्रशासन की टीम छापेमारी बंद कर बाहर निकल गई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद टीम ने जेल में दोबारा छापेमारी कर दी। इस दौरान सांसद विजय कृष्‍ण के वार्ड से कई आपत्तिजनक चीजें मिलने की बात सामने आ रही है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार की लगभग सभी जेलों में हुई है छापेमारी

अभी तक मिली सूचना के अनुसार पटना की बेउर जेल के साथ ही बक्‍सर और मोतिहारी केंद्रीय कारा के अलावा गया जिले के शेरघाटी, औरंगाबाद जिले के दाउदनगर, रोहतास जिले के सासाराम, आरा, जहानाबाद, कटिहार, सिवान, छपरा, बेगूसराय और नवादा मंडल कारा में भी छापेमारी हुई है। इस दौरान मोबाइल फोन, चार्जर, चाकू और तंबाकू जैसी कई तरह की आपत्तिजनक चीजें बरामद होने की सूचना मिल रही है।

पिछले दिनों वायरल हुआ था बेउर जेल का वीडियो

पिछले दिनों बेउर जेल का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी। ऐसी कई खबरें सामने आई थीं‍ कि जेल में बंद अपराधी वहीं से अपने इशारे पर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिलवा रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन की यह छापेमारी काफी महत्‍वपूर्ण है।

नवादा मंडल कारा में पहुंचे डीएम और एसपी

नवादा मंडल कारा में डीएम यश पाल मीणा, एसपी धूरत सयाली सांवलाराम समेत कई अधिकारियों ने जेल के विभिन्न वार्डों की तलाशी ली। दो घंटे से अधिक समय तक छापेमारी के दौरान 9 मोबाइल, 4 चार्जर, 3 बैट्री समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए किए गए हैं। इतनी संख्या में मोबाइल बरामदगी के बाद अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने कहा कि निश्चित तौर पर इसमें जेल प्रशासन की लापरवाही है। इस सम्बंध वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। मोबाइल बरामदगी को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

बक्‍सर जेल में मिले कई मोबाइल चार्जर

बक्सर सेंट्रल जेल में भी छापेमारी हुई है। सुबह 6 बजे डीएम अमन समीर और एसपी नीरज सिंह के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने जेल के चप्पे चप्पे को खंगाला। अभी तक जेल में कैदियों के वार्ड से कुछ मोबाइल चार्जर के बरामद होने की सूचना है, छापेमारी अभी चल रही है।

आरा जेल से मोबाइल व चार्जर बरामद

भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा और एसपी हर किशोर राय के निर्देशन में बुधवार सुबह पांच बजे से सात बजे तक दो घंटे तक मंडल कारा, आरा में सघन छापेमारी चली। इस दौरान सभी वार्डों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान  एक मोबाइल फोन और चार्जर बरामद किया गया है।

औरंगाबाद के दाउदनगर उपकारा में भी छापेमारी

औरंगाबाद के दाउदनगर में स्थित उपकारा दाउदनगर में बुधवार सुबह एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह और पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार समेत अन्य अधिकारी ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन मोबाइल एवं चार चार्जर जब्त किया गया है।

गया जिले की शेरघाटी उप कारा में सब कुछ नॉर्मल

गया जिले के अंतर्गत शेरघाटी उपकारा में बुधवार के अलसुबह शेरघाटी एसडीओ उपेंद्र पंडित के नेतृत्व में छापामारी हुई। उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक आशीष रंजन जेल, उपाधीक्षक सुशील कुमार गुप्ता, डीएसपी प्रवेंद्र भारती की मौजूदगी में जेल के सभी 5 वार्डों का निरीक्षण किया गया। किसी भी वार्ड से या कैदी के पास आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है। जेल में जेल मैनुअल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। उन्होंने कहा कि जेल का यह निरीक्षण नियमित निरीक्षण के क्रम में किया गया है।

कटिहार मंडल कारा में नहीं मिला कुछ खास

कटिहार मंडल कारा में डीएम, एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान जेल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया। तम्बाकू, गुटखा छोड़ अन्य किसी तरह के आपत्तिजनक सामान की बरामदगी की सूचना नहीं है। करीब दो घंटे तक जेल में सर्च ऑपरेशन चला।

 

मोतिहारी केंद्रीय कारा में पांच सेलफोन व तीन चार्जर बरामद

राज्य मुख्यालय के निर्देश पर मोतिहारी केंद्रीय कारा में भी बुधवार की अल सुबह छापेमारी की गई। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने केंद्रीय कारा के विभिन्न वार्डों की गहन जांच-पड़ताल की। छापेमारी के क्रम में जेल में छुपाकर रखे गए पांच सेलफोन तथा तीन चार्जर बरामद किए गए हैं। छापेमारी टीम का नेतृत्व में मोतिहारी सदर  के अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू तथा सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता कर रहे थे। इस अभियान में उनके साथ मोतिहारी नगर, मुफस्सिल व छतौनी थाना की पुलिस के अलावा पुलिस केंद्र के दर्जनों जवान शामिल थे। जेल अधीक्षक विधु कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। इसको लेकर चिह्नित कारा बंदियों के खिलाफ नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

सिवान मंडल कारा में डेढ़ घंटे तक हुई छापेमारी, चाकू बरामद

बुधवार की सुबह डीएम अमित कुमार पांडेय और  एसपी  अभिनव कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा में छापेमारी की गई। छापेमारी करीब डेढ़ घंटे तक चली। छापेमारी में जिला प्रशासन की कुछ हाथ तो नहीं लगा लेकिन खानापूर्ति करने के लिए एक वार्ड  से एक चाकू और खेनी की बरामदगी दिखाई गई। अचानक छापेमारी की सूचना से जेल के सभी  वार्ड में बंद बंदियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान  एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, एसडीओ रामबाबू बैठा, नगर थाना इंस्पेक्टर  जयप्रकाश  पंडित, पुलिस लाइन डीएसपी संजीव कांत,  मुफस्सिल थाना अध्यक्ष  ददन सिंह, सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम, महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार सहित विभिन्न थानों के कई दर्जन पुलिस कर्मी मौजूद थे।

छपरा मंडल कारा में मिले तीन मोबाइल

छपरा मंडल कारा में प्रभारी डीएम अमित कुमार एवं एसपी संतोष कुमार ने बुधवार की सुबह अचानक छापेमारी कर तीन मोबाइल बरामद किया है। अचानक हुए छापामारी से कैदियों में हड़कंप मच गया। इस मामले में जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

शिवहर जेल में नहीं मिला कोई आपत्तिजनक सामान

एसपी डॉ. संजय भारती के नेतृत्व में बुधवार की शिवहर जेल में पुलिस-प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। प्रशासन के मुताबिक छापेमारी के दौरान कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!