जदयू प्रदेश महासचिव के भाई के साथ हुई छिनतई

जदयू प्रदेश महासचिव के भाई के साथ हुई छिनतई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बैंक से रुपया निकालकर घर जाने के दरम्यान हुई घटना

ठग दस किलोमीटर दूर ले जाकर रुपया छीनकर उतारकर चलते बने

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में एक अजीबोगरीब तरह की छिनतई सामने आ रही है.  नीतीश सरकार में आम जनता कितनी सुरक्षित हैं इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता हैं।

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश महासचिव सह तुरहा संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरेराम तुरहा के भाई अच्छेलाल तुरहा बीते दिन सोमवार की दोपहर को बाजार के स्टेट बैंक में रुपया उतारने गए.कम पढ़े लिखे होने की वजह से बैंक में खड़े एक युवक से 49 हजार रुपये निकासी का विदड्रॉल भरवाया.

फिर रुपया निकालकर सीढ़ियों से उतरकर जैसे ही घर के तरफ जाने को हुए तब तक विदड्रॉल भरने वाला व्यक्ति अच्छेलाल तुरहा से राजपुर मोड़ के आस पास का एक पता पूछा जब अच्छेलाल पता बताने लगे तब गाड़ी (चार पहिया) में बैठकर उक्त जगह पहुचाने का आग्रह ठगों ने किया.जिसे मानकर अच्छेलाल तुरहा बैठ गए।

जब ठगों की गाड़ी राजपुर मोड़ के पास नही रुकी तो अच्छेलाल को समझ मे आ गया कि वो किसी मुसीबत में फंस चुके है.रघुनाथपुर से दस किलोमीटर दूर दरौली के तरफ बलहु गांव के समीप ठगों ने रुपया छीनकर गाड़ी से धक्का दे गिराकर भागते बने।बता दे कि इसी तरह की घटना पिछले महीनों नवादा निवासी एक रिटायर्ड फौजी के साथ घटित हो चुकी हैं।खबर लिखे जाने तक थाने को लिखित शिकायत देने की तैयारी चल रही थी।

यह भी पढ़े 

वाराणसी में कांग्रेस ने फूका 2022 चुनावी बिगुल, शहर दक्षिणी से सीताराम केसरी ने ठोका ताल

वाराणसी कमि‍श्‍नरेट पुलि‍स में बड़ा बदलाव, 121 दारोगाओं को कि‍या गया इधर से उधर, देखें पूरी लि‍स्‍ट

वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने किया अनोखा प्रदर्शन, हेलमेट पहन सड़क के गड्ढों में बैठे कार्यकर्ता

Leave a Reply

error: Content is protected !!