भगवानपुर हाट के खैरवा मुसहर टोला में ऋषिकुलशाला का हुआ शुभारंभ

भगवानपुर हाट के खैरवा मुसहर टोला में ऋषिकुलशाला का हुआ शुभारंभ
बच्चों के बीच बैग और शिक्षण सामग्री का हुआ वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान  जिले  के भगवानपुर हाट  प्रखंड के कौड़ियां पंचायत के खैरवा महादलित (मुसहर )बस्ती में रविवार को पावन चिंतन धारा आश्रम के ऋषि कुलशाला प्रकल्प के सेन्टर नम्बर 19 का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर हुआ । पावन चिंतन धारा आश्रम के प्रो. डॉ. पवन सिन्हा ‘गुरुजी’ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पुनरुत्थान के कार्यों में सक्रिय रूप से लगा हुआ है ।

इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो उषा शर्मा ने कहा कि बच्चों और युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास और चरित्र निर्माण से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ प्रमुख हैं । वहीं डॉ सुमन कुमार सिंह ने कहा कि आश्रम की ऋषिकुलशाला परियोजना एक पहल है जिसका उद्देश्य राष्ट्र निर्माण करना,हाशिए पर सिमटे हुए बच्चों को शिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के योग्य बनाना है ।

इसमें इन बच्चों में कौशल विकसित करने की भी योजना बनाई है ताकि वह अपने पैरों पर खड़े होकर सम्मान का जीवन जी सकें । ये बच्चे भी हमारी तरह भविष्य के निर्माण की इकाई हैं । इसलिए हमें इन बच्चों के जीवन को समृद्ध बनाने और उन्हें अपराध और विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए उचित संसाधन उपलब्ध कराने चाहिए ।

गुरुजी भी उद्घाटन समारोह में आनलाइन मध्यम्म से जुड़े और अपने संदेश में उन्होने सिवान सेन्टर से जुड़े सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं । गुरुजी ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा के मध्यम्म से ही हम भारत को पुनः विश्व गुरु बना सकते हैं और इसके लिये आवश्यक है कि समाज के हर वर्ग के बच्चे तक शिक्षा पहुंचे । ऋषिकुलशाला, अनौपचारिक माध्यमम से बच्चों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण का यह पुनीत कार्य कर रहा है ।

ऋषिकुलशाला के उद्घाटन के अवसर पर मुखिया राज कुमारी देवी, मूरत मांझी , बैजनाथ मुसहर , बी आर पी राजीव कुमार श्रीवास्तव , राम प्रवेश पासवान , धनंजय सिंह , बिनोद कुमार शुक्ला आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

श्रीनारायण ठाकुर बाबा अष्टयाम का  हुआ पूर्णाहुति

माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार

तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.

 पीएम आवास योजना में अवैध उगाही को लेकर मुखिया और आवास पर्यवेक्षक में हुई गाली ग्लौज

पानापुर की खबरें:  बंगाल में सड़क दुर्घटना में पानापुर के युवक  की मौत 

मशरक की  खबरें  :   पूर्व विधायक अशोक सिंह व रामदेव सिंह की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई

चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.

Leave a Reply

error: Content is protected !!