वाराणसी में पानी पाइपलाइन डालने के बाद बिगाड़ दी सड़क की सूरत

वाराणसी में पानी पाइपलाइन डालने के बाद बिगाड़ दी सड़क की सूरत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / जनपद के आराजी लाइंस ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सिहोरवा दक्षिणी में पाइप लाइन बिछाने के लिए खडंजा को खोदकर रख दिया गया है। इस खुदाई के बाद गड्ढो में सही तरीके से मिट्टी का भराव न होने के कारण लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं , लोगो के घर तक गाड़ियों का आवा गमन भी बाधित हो गया है।

देखा जाय तो सही तरीके से ईंट के खडंजे को बनाया भी नही जा रहा है l वही इस सम्बन्ध में आराजी लाइंस ब्लाक के खंड विकास अधिकारी विजय जायसवाल ने गैर जिम्मेदाराना जबाब देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पाइप लाइनों के जरिए पानी घरों तक ले जाने के लिए बड़े स्तर पर काम शुरू कराया गया। यह विकास बारिस के दिनों में लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। एलएनटी कंपनी के द्वारा इस काम का ठेका लिया गया है। कंपनी द्वारा बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर गांवों में बनी सड़को को खोद दिया जा रहा है और पाइप लाइन डालने के बाद गड्ढे में सही तरीके से ना तो मिट्टी को भरा जा रहा है और ना ही रोड से उखाड़े गए इटो को सही से लगाया जा रहा है कहीं कहीं तो सड़कों पर गड्ढे खोद कर छोड़ दिया जा रहा है कार्यदाई संस्था के द्वारा । इन गड्ढों में गिरकर लोग घायल हो रहे हैं , गांव के मुख्य मार्ग को लम्बे समय तक खोद कर छोड़ दिया जा रहा है ठेकेदार द्वारा।

नरोत्तमपुर गाँव में मुख्य रास्ते से आने जाने में लोंगो को इस बेतर्किब तरीके के खुदाई की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है की जितना गड्ढा खोदा जा रहा है उतना पाइप लाइन डाल कर मेंटेन करते रहे और आगे बढ़ते रहे परन्तु कार्यदाई संस्था के ठेकेदार द्वारा मन माने तरीके से पाइप लाइन की खुदाई की जा रही है देकेदार के इस बेतर्किब तरीके से काम करने की वजह से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है l

देखा जाय तो कुल मिलाकर ठेकेदार की मनमानी ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को मजाक बनाकर रख दिया है। लोगों का कहना है कि इस काम में कंपनी द्वारा निर्धारित प्रावधानों का सीधा-सीधा उल्लंघन किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!