बीडीसी बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थिति पर बवाल, योजनाओं को सूचीबद्ध के लिए अंतिम बैठक

बीडीसी बैठक में अधिकारियों के अनुपस्थिति पर बवाल, योजनाओं को सूचीबद्ध के लिए अंतिम बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार ):

मशरक प्रखंड कार्यालय के परिसर स्थित मनरेगा सभागार में पंचायती राज के अंतिम वर्ष की अंतिम बीडीसी बैठक विकास कार्यो को लेकर पंचायत सदस्यों के साथ प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार समेत सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। वही पंचायत प्रतिनिधियों में उप प्रमुख मैमूल निशा,उप प्रमुख पति साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह,बंगरा मुखिया राम बाबू प्रसाद,बीडीसी सदस्य कुमारी सविता,संजय प्रसाद, अंजू देवी,संजय सिंह, रविन्द्र सिंह समेत तीन दर्जन से ज्यादा मुखिया और पंचायत सदस्यों ने भाग लिया तथा सभी ने अपने क्षेत्र में होने वाले नये कार्य योजना में शामिल कराएं।बैठक में पहुंचे करीब तीन दर्जन सदस्यों ने विकास कार्यो के बारे में जानकारी हासिल की, जिनमें से अनेकों सदस्यों ने गांव में होने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना के तहत विकास कार्य योजना में तेजी लाने की कोशिश की। प्रमुख ने कहा कि सभी की कार्य योजना तैयार कराकर अधिकारियों के पास भेजी जाएगी, जल्द ही विकास कार्यो में और अधिक तेजी लाई जाएगी। बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने सदस्यों के बीच मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत गली नली,जल नल योजना आदि पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। अधिकांश पंचायत प्रतिनिधियों ने राशन कार्ड बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था कर राशनकार्ड बनाया जायेगा। जिस अधिकांश पंचायतों सदस्यों ने सहमति जताई। उप प्रमुख पति साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने कृषि विभाग से बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसल के नुकसान पर सरकार द्वारा किसानों को मिलने वाली सहायता राशि में कृषि पदाधिकारी द्वारा धांधली बरती गयी और बहुत सारे लोगों के खातों में राशि नही पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई।वही उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में अलग से राशनकार्ड बनाने का काउंटर खोलने की मांग की। मुखिया संघ अध्यक्ष व पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने पीएचसी में स्वास्थय सुविधाओं में सुधार की बात रखी।वही उन्होंने बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर विरोध दर्ज किया जिसका सभी जनप्रतिनिधियों ने समर्थन किया साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घोषित योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में सभी ध्यान दें और संबंधित अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन जरूर करें। बैठक में मनरेगा योजना से चलाएं जा रहें योजनाओं को लेकर विस्तृत निर्देश पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई। बैठक में दारोगा अरविंद कुमार शर्मा पूरे मुस्तैदी से ड्यूटी पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

मशरक में फर्जी टीईटी सर्टिफिकेट पर बहाल 4 शिक्षक सहित 7 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

सारण में फर्जी निवास प्रमाण पत्र पर कार्य कर रहे हैं शिक्षक

सीवान के जतौर के रामलखन स्कूल की बोलेरो पलटा,15 बच्चें घायल

  मध्य विद्यालय सहसराँव में छात्रा को साँप ने डसा

Leave a Reply

error: Content is protected !!