सहरसा पुलिस ने 24 घटे के अंदर लूटपाट की घटना का खुलासा

सहरसा पुलिस ने 24 घटे के अंदर लूटपाट की घटना का खुलासा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

सहरसा: सहरसा पुलिस ने 24 घटे के अंदर लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधियों के पास से कट्टा, नकदी व लूटपाट किए गए अन्‍य सामान भी बरामद किए गए है. गिरफ्तार अपराधी प्रिंस कुमार, अमित कुमार और अभिषेक कुमार सहरसा के ही रहने वाले हैं. एसपी लिपि सिंह (SP Lipi Singh) के नेतृत्‍व में पुलिस ने यह कार्रवाई की.

बताया जा रहा है कि घटना 22 जून की है. सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र के पामा वार्ड नंबर दो निवासी संजीव शाह के घर में अपराधियों ने लूटपाट की थी. अपराधियों ने गृहस्वामी को बंधक बनाकर रुपए, जेवरात, मोबाइल आदि लूट लिए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी. यह टीम सदर अंचल पुलिस निरीक्षक राजमणि के नेतृत्व में गठ‍ित की गई. इस टीम में कई पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया.

सूचना मिलते ही पुलिस ने शुरू कर दी छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली कि धबोली फील्ड पर कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धबोली फील्ड पहुंचकर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से हथियार के साथ-साथ नगदी, जेवरात आदि भी बरामद किए गए. बता दें कि हथियार के बल पर पामा निवासी संजीव शाह के घर में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. एसपी लिपि सिंह ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

यह भी   पढ़े

Raghunathpur: घाघरा नदी तटबंध की मरम्मति व पशुओं में खुरपक्का, मुंहपक्का बीमारी को लेकर जिला परिषद सदस्य ने उठाई आवाज

सो रही पत्नी और दो बच्चों को पति ने जिंदा जलाया, पत्नी की मौत

5 वर्षीय बच्ची से बहला-फुसला कर रेप

Paper Leak करने वाला प्रिंसिपल गिरफ्तार, कई रहस्यों से उठा पर्दा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!