लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कचरा प्रबन्धन पर हुई प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट,  सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow


भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में द्वितीय चरण पंचायती राज विभाग निर्देश पर बुधवार को प्रशिक्षण का उद्घाटन बी डी ओ डॉ कुंदन एवं मुखिया मनमोहन मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया । प्रशिक्षण के मुखिया , वार्ड सदस्य , पंचायत सचिव , स्वछताग्रही , कनिय अभियंता , पी आर एस आदि शामिल थे ।

अवसर पर बी डी ओ ने कहा कि हर घर नल का जल के क्रियान्वयन हेतु गठित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति द्वारा वार्ड स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का भी क्रियान्वयन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण मार्गदर्शिका में वर्णित वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की संरचना यथावत रहेगी ।

उन्होंने कहा कि कहा की स्वछता अभियान से गांवो में शौच के प्रति लोगों में जागरूकता आई है । उन्होंने कहा कि खुले में शौच नहीं जाने से अपराध पर अंकुश लगा है । गांवो का स्वरूप बदला है ।गांवो में सड़क , बिजली , पानी शौचालय आदि का लाभ लोगो को मिल रहा है । गांव को साफ रखने से शहरों में चर्चा होगी । उन्होंने कहा कि

वार्ड स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु बेसलाइन सर्वे कार्य योजना प्रपत्र के अनुसार वार्ड स्तरीय योजना तैयार कर वार्ड सभा से पारित कर ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति के अनुमोदन हेतु अग्रेषित करना अनिवार्य है । घर-घर कचरा उठाव , संग्रहण, परिवहन, पृथक्करण एवं प्रसंस्करण हेतु प्रति वार्ड दो स्वच्छता कर्मी के चयन पंचायत क्रियान्वयन समिति के द्वारा किया जाना है ।

जिसमे महिला , जीविका एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी । बंसोही पंचायत की मुखिया रामावती देवी एवं दक्षिण सागर सुल्तानपुर के मुखिया मनमोहन मिश्र , पवन सिंह , प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम आदि उपस्थिति थे ।

यह भी पढ़े

35 मंजिला टावर की छत पर उतर सकेंगे हेलीकाप्टर.

मशरक में मातृ शिशु-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी जानकारी

मशरक प्रखंड में कल्याण पदाधिकारी ने बीडीओ कार्यालय में किया योगदान

स्टार्टअप संस्कृति भारत की विकास गाथा लिख रही है,कैसे?

रघुनाथपुर के पंजवार में श्री राधाकृष्ण प्राणप्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा

Leave a Reply

error: Content is protected !!