दरौली के विश्वनिया में शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार )
दरौली थाना के विश्वनिया के धूसी टोला गांव के झरही नदी के किनारे एक बीस वर्षीय युवक के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया।पुलिस ने बताया कि शुक्रवार के सुबह झरही नदी के किनारे कुछ ग्रामीण शौच करने गए थे। नदी में शव को देख गांव में लोगों से कहा। जो धीरे धीरे चारो तरफ शव मिलने की खबर फ़ैल गई। जिसपर ग्रामीणो ने पुलिस को शव मिलने की सुचना दी। पुलिस धूसी झरही नदी किनारे पहुंच शव को पानी से बाहर निकाला। जिसपर ग्रामीण शव को आसाव थाना क्षेत्र के कांधपाकड़ निवासी उमा भगत के 20 वर्षीय मन्द बुद्धि पुत्र गोरख भगत के रूप में किया। पुलिस ने शव मिलने की सूचना परिजनों को दिया। जिसपर मृतक के भाई अभिषेक भगत ने धूसी टोला गांव पहुंच शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चला गया। मृतक के भाई अभिषेक भगत ने बताया की मंद बुद्धि का था कहीं भी इधत उधर चला जाता था।