सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शिवम ने लहराया प्रतिभा का परचम

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में शिवम ने लहराया प्रतिभा का परचम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

शिवम को नीट एंट्रेंस क्रैक करने की आकांक्षा

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

सीवान  सदर प्रखंड के डीएवी मिडिल स्कूल के संकुल समन्वयक पिता संजय कुमार व माता रंजू श्रीवास्तव के मेधावी पुत्र शिवम दीप ने 12वीं सीबीएसई की परीक्षा में झारखंड के देवघर जिले में अपनी प्रतिभा का झंडा बुलंद कर सीवान जिले का नाम गौरवान्वित किया है। प्रखंड के नौवापाली गांव की ग्रामीण पृष्ठभूमि में पले-बढ़े शिवम रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर से 12वीं सीबीएसई परीक्षा में लगभग 96 फ़ीसदी अंक के साथ प्रतिभा की एक नई इबारत लिख दी हैं। शिवम के पिता संजय कुमार ने कहा, शिवम ने सदैव अपने कर्मों व मेहनत पर विश्वास किया है। उन्होंने बताया कि सफलता तब मिलती है जब आप अपने निर्धारित लक्ष्य में विश्वास करते हैं व उसे वेध डालने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं। उसे 100 फीसदी रिजल्ट न आने का कोई दुख नहीं हैं। वह कभी भी देश की टॉपर नहीं बनना चाहता था बल्कि शिवम ने अपना 100 प्रतिशत अपने अध्ययन व काम में दिया था । इस सफलता पर बीआरपी रितेश कुमार, प्रधानाध्यापक अमित कुमार वर्मा, बड़े पापा चिंताहरण प्रसाद, बड़ी मम्मी कुसुम देवी, चाचा पंकज श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत भाई सत्यम कुमार व बीएचयू मेडिकल कॉलेज बनारस में अध्ययनरत बहन मोहिनी समेत अनंत शुभचिंतकों, रिश्तेदारों, शिक्षकों व शिक्षा-प्रेमियों द्वारा शिवम को बधाई देने का तांता लगा हुआ हैं।

इस उपलब्धि के पीछे शिवम की कड़ी मेहनत, दिवंगत बड़े पापा राकेश कुमार का मार्गदर्शन, माता-पिता व परिवार के त्याग व शिक्षकों की प्रतिबद्धता है। इधर, शिवम की माने तो वह नीट में अपना कैरियर बनाना चाहता हैं। वह डॉक्टर बनकर देश सेवा करना चाहता हैं। इसीलिए उसने चिकित्सा का क्षेत्र चुनने का फैसला किया है। शिवम के माता-पिता अपने बेटे की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। प्रतिभा के धनी शिवम ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ कर दिखाने के सपने पालने वाली अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं। कोरोना काल में दिवंगत हुए शिक्षक राकेश कुमार के होनहार भतीजे शिवम ने अपने बड़े पापा को याद करते हुए कहा कि आपकी कमी बहुत खल रही है। मैं नीट एंट्रेंस क्रैक कर आपसे किए गए वादे को जरूर पूरा करूंगा। आप जहां कहीं भी हैं मेरी सफलता को देखकर आप जरूर खुश होंगे। आप ही का भतीजा हूँ , हार नहीं मानूँगा। मैं जानता हूँ आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है।”

यह भी पढ़े

सी. बी. एस. ई. द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में सफल परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों का जे.आर. कॉन्वेंट, दोन में  हुआ अभिनंदन समारोह

एबीवीपी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

सीवान:रघुनाथपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता.आधा दर्जन कांडों का अभियुक्त गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!