Breaking

बीमार नेपाली युवक ने सोनू सूद से माँगा मदद ,  सोनू सूद बोले- हिंदुस्तान से अपने देश दौड़ते जाओगे 

बीमार नेपाली युवक ने सोनू सूद से माँगा मदद ,  सोनू सूद बोले- हिंदुस्तान से अपने देश दौड़ते जाओगे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

“फिल्म अभिनेता  सोनू सूद की मदद का दायरा इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि अब वे सिर्फ हिंदुस्तान के लोगों की सहायता नहीं कर रहे हैं, बल्कि वे दूसरे देश में बैठे उन लोगों तक भी मदद पहुंचा रहे हैं जो मुसीबत में हैं, जिन्हें तकलीफ है. इस समय सोशल मीडिया पर सोनू सूद का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. उस ट्वीट की वजह से नेपाल में बैठे एक युवक की जिंदगी हमेशा के लिए बदलने जा रही है.नेपाल में बैठे युवक की मदद करेंगे सोनूदरअसल नेपाल में बैठे एक युवक को गंभीर बीमारी है. वो लंबे समय से Ankylosing Spondylitis से ग्रसित है जिस वजह से ना वो ना ठीक से चल पाता है और ना ही बैठ पाता है. उस युवक ने नेपाल से ही अपना एक वीडियो शेयर किया है और उम्मीद जताई है कि सोनू सूद उनकी मदद करेंगे. युवक ने बताया है कि उसे एक सर्जरी की जरूरत है जिससे उसका इलाज हो सके. अब कहने को ये युवक नेपाल का है लेकिन सोनू ने सिर्फ उसकी तकलीफ को तवज्जो दी और मदद का ऐलान कर दिया. सोनू ने आश्वासन दिया है कि वो युवक हिंदुस्तान से बिना लाठी दौड़कर नेपाल जाएगा

 

सोनू की नई पहल ने जीता दिलट्वीट में सोनू लिखते हैं- अतिथि देव भव:, हिंदुस्तान से अपने देश नेपाल बिना लाठी के दौड़ते हुए जाओगे. जय हिंद. एक्टर का ये अंदाज सभी को ना सिर्फ इंप्रेस कर गया बल्कि काफी कुछ सोचने पर भी मजबूत कर रहा है. एक्टर ने अपने काम से ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है कि सभी उन्हें एक मसीहा के रूप में देख रहे हैं. काम कितना भी मुश्किल क्यों ना हो, इलाज कितना भी महंगा क्यों ना हो, एक्टर अपनी तरफ से कभी मना नहीं करते हैं और मदद करने का जज्बा हमेशा देखने को मिल जाता है.अतिथि देव भव:हिंदुस्तान से अपने देश नेपाल बिना लाठी के दौड़ते हुए जाओगे।जय हिंद

 

सोनू ने बदली गांव की तस्वीरहाल ही में उनके उसी जज्बे की वजह से एक गांव को पीने का साफ पानी मिल पाया. यूपी के एक गांव में लंबे समय से पानी की समस्या चल रही थी, ऐसे में सोनू ने बिना देरी के वहां पर हैंडपंप लगवा दिया और वहां के तमाम लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया. उनकी उस पहल ने ना सिर्फ खूब सुर्खियां बटोरी बल्कि उनके काम की दिल खोलकर तारीफ भी की गई.

Leave a Reply

error: Content is protected !!