सिधवलिया  की खबरें : महम्मदपुर मोड़ ताला तोड़ घर के बरामदे में रखी जनरल स्टोर की लाखों रुपए सामान की चोरी

सिधवलिया  की खबरें : महम्मदपुर मोड़ ताला तोड़ घर के बरामदे में रखी जनरल स्टोर की लाखों रुपए सामान की चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):

महम्मदपुर मोड़ पर स्थित राधा कांत प्रसाद के घर का ताला तोड़ घर के बरामदे में रखी जनरल स्टोर की लाखों रुपए सामान की चोरी कर लिए जाने की सूचना है।बताया जाता है कि राधा कांत प्रसाद अपने दुकान के सामान बिक्री के लिए हिंदुस्तान लीवर का कुछ सामान मंगवाए थे।जो सोमवार देर रात तकरीबन दस बजे पहुंचा।दुकान के बन्द होने पर दुकानदार के घर के लोग सामान को रात्रि होने के कारण घर के बरामदे में उतार कर रख दिए ।समान को रखकर घर के लोग सो गए। तब तक चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़ घर के बरामदे में रखें हिंदुस्तान लीवर के तकरीबन एक लाख रुपए के सामानों की चोरी कर ली।उसके बाद चोरों ने पास में ही दूसरे किराए के कमरे में रह रहे सेंट्रल बैंक महम्मदपुर के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार कमरे का घुसकर कमरे में रखे दो लाख नगदी ,मोबाइल कपड़ा बर्तन और कई आवश्यक कागजात की भी चोरी कर ली। हालांकि ब्रांच मैनेजर अपने किराए के कमरे की दरवाजा अंदर से लॉक बंद कर नहीं सोए थे।जिसका फायदा उठाते हुए चोर आसानी से कमरे में प्रवेश कर गए और कमरे में रखे बहुमूल्य सामानों की चोरी कर ली। घटना महम्मदपुर थाने से तकरीबन दो सौ मीटर की दूरी पर घटित हुई है ।एक रात में दो स्थानों से हुई चोरी के बाद से आस-पास के व्यवसायीअपने दुकान व कारोबार की सुरक्षा को ले चिंतित है ।उल्लेखनीय है कि महम्मदपुर मोड़ पर आए दिन बाइक चोरी के साथ-साथ दुकानों में चोरी की घटना घटित हो रही है किंतु पुलिस चोरी का उद्भेदन करने में विफल साबित हो रही है।पुलिस की चुप्पी आम जन में परेशानी का सबब बन गया है । उनकी उंगली पुलिस की कार्यशैली पर उठने लगी है ।

 

तीन दुकानों का ताला तोड़ उसमें रखे नगदी और हजारों रुपए सामान की चोरी

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):

सिधवलिया रेलवे स्टेशन रोड के पास स्थित तीन दुकानों का ताला तोड़ उसमें रखे नगदी और हजारों रुपए सामान की चोरी कर लिए जाने की सूचना है ।बताया जाता है कि दुकानदारों में श्री भगवान प्रसाद, जगना साह और अशोक साह अपने इलेक्ट्रॉनिक और परचून दुकानों को बन्द कर घर सोने चले गए। इसी दौरान अज्ञात चोर दुकानों का ताला तोड़कर उसमें रखे बिक्री के पैसे और इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली।घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह तब हुई जब वह अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे। दुकानदारों द्वारा इसकी सूचना सिधवलिया थाने को दे दी गई।

 

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक जंगली जानवर की मौत

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):

राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के किनारे कुशहार गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक जंगली जानवर की मौत हो गई। जानवर की पहचान तो नहीं हुई । किंतु तेंदुए की शक्ल का यह जानवर जैसे ही अज्ञात वाहन की चपेट में आकर सड़क किनारे मृत पड़ा कि आसपास के ग्रामीण मृत जानवर के नाखून और स्किन अंधविश्वास के चक्कर में काटना शुरू कर दिए ।बाद में जब गांव के कुछ लोगों द्वारा उसे जंगली जानवर करार दिया गया ।तब मृत जानवर का शेष शव बचा।

 

रामचंद्रापुर के पास ग्रामीणों ने छरकी पर मिटटी भराई कार्य नहीं होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):

सिधवलिया प्रखंड के रामचंद्रापुर के पास ग्रामीणों ने छरकी पर मिटटी भराई कार्य नहीं होने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने बताया कि सलेहपुर से लेकर डुमरिया तक छरकी पर मिट्टी भराई कार्य चल रहा है ।डुमरिया से सलेहपुर के बीच सीतलपुर बथानी टोला से लेकर के रामचंद्रापुर गांव के बीच तकरीबन एक किलो मीटर की दूरी में छड़की पर मिट्टी नहीं डाली गई है ।ऐसे में जानबूझकर यहा एक किलो मीटर दूरी पर छरकी को कमजोर छोड़ा जा रहा है। जिससे बरसात के दिनों में छरकी पर यहां कटाव हो और कटाव निरोधी कार्य के नाम पर प्रशासन अपना स्वार्थ सिद्ध करें। ग्रामीणों की माने तो पहले से ही यहां छरकी कमजोर है ।पांच वर्ष पूर्व यहां छरकी टूटी थी ।जिसके टूटने से सिधवलिया का दियारा इलाका बाढ़ ग्रस्त हुआ था।उसके बाद भी सब कुछ जानते हुए विभागीय पदाधिकारी उदासीनता के तहत इतनी दूरी के बीच छरकी पर मिट्टी भराई कार्य नही किए हैं। विरोध प्रदर्शन में जवाहर साह, गिरिजा देवी, कुणाल चौबे राधेश्याम साह, विजय मिश्र, सिल्ली साह,रमेश ठाकुर, बबलू दीक्षित सहित कई ग्रामीण थे ।बाद में अमरपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश शुक्ला ने बाढ़ नियंत्रण अभियंत्रण विभाग से फोन पर बात कर रामचंद्रपुर और शीतलपुर बथानी टोला के bhb की छरकी पर मिट्टी भराई कार्य स्वीकृति होने के बाद पर इसे पूरा करने के मिले आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए।इस सम्बन्ध में बाढ़ नियंत्रण अभियंत्रण विभाग के जे ई कमलेश प्रसाद से पूछे जाने पर बताया कि विभागीय स्वीकृति के अभाव मे रामचंद्रापुर से सितलपुर बथानी टोला तक कार्य नहीं हुआ है।

 

यह भी पढ़े

कोरोना से बचाव व टीकाकरण के प्रति विशेष समुदाय के लोगों को डीएम ने किया जागरूक

छुटे हुए हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को दिया जाएगा कोविड-19 का टीका

झारखंड में अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट पर घंटों करना पड़ रहा इंतजार.

झारखंड हाईकोर्ट ने कहा, राज्य में स्वास्थ्य प्रणाली ध्वस्त.

Leave a Reply

error: Content is protected !!