सिधवलिया की खबरे :  बलरा गाव में एक आवासीय झोपड़ी में आग लगाने के प्राथमिकी दर्ज 

सिधवलिया की खबरे :  बलरा गाव में एक आवासीय झोपड़ी में आग लगाने के प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया , गोपालगंज  (बिहार )

स्थानीय थाना क्षेत्र के बलरा गाव में एक आवासीय झोपड़ी में आग लगा दिए जाने की सूचना है। इस मामले में उसी गांव के वकील महतो ने सिधवलिया थाने में आवेदन देंकर महिला सहित छह लोगों को झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है।आगलगी मे घर में रखे जेवर दस हजार नगदी सहित हजारों रुपए की संपत्ति जलाने का आरोप लगाया है। वही मामले के आरोपीत परिजनों ने सोशल मीडिया पर वकील महतो के घर में घर की महिलाओं द्वारा अपने ही घर में आग लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है ।इस मामले में सूचना देने गए एक आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।घटना संदिग्ध बना हुआ है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।दूसरी तरफ दोनो पक्षों के बीच पंचायती भी मामले के निस्पादन के लिए हो रही है।

 

जनता दरबार में कुल 12 मामले की सुनवाई

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया , गोपालगंज  (बिहार )

सिधवलिया और महम्मदपुर थाना परिसर में लगाए गए जनता दरबार में कुल 12 मामले की सुनवाई की गई ।सीओ उमेश नारायण पर्वत ने बताया कि मामले के निष्पादन के लिए सभी मामले की अगली तारीख मुकर्रर की गई। जनता दरबार में सिधवलिया में 7 और महम्मदपुर में पांच मामले आए थे। जो सभी जमीन विवाद से संबंधित थे। जनता दरबार में सिधवलिया थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडे मौजूद थे।

 

प्रारंभिक स्कूलों में नामांकन से वंचित बच्चों के नामांकन के लिए विशेष अभियान चला

श्रीनारद मीडिया,  सिधवलिया , गोपालगंज  (बिहार )

प्रारंभिक स्कूलों में नामांकन से वंचित बच्चों के नामांकन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा चलाए गए विशेष अभियान को ले सिधवलिया प्रखंड संसाधन केंद्र पर संकुल समन्वयको की एक बैठक बी ई ओ सुरेश ठाकुर की अध्यक्षता में की गई ।जिसमें 8 मार्च से 15 मार्च तक चलने वाले नामांकन अभियान को ले प्रतिदिन कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई ।जिसमें प्रभात फेरी नामांकन सर्वेक्षण और नामांकन कार्य का प्रतिदिन का आधतन रिपोर्ट भेजने का निर्देश बी ई ओ द्वारा दिया गया ।बी ई ओ ने कहा कि अनामांकित बच्चे स्कूल के पोषक क्षेत्र में ना रह जाए। इसके लिए शिक्षकों के साथ शिक्षा समिति सदस्य ,आंगनबाड़ी सेविका ,जीविका दीदी, टोला सेवक ,तालिमी मरकज के साथ सहयोग कर सभी अनामांकित बच्चों को नामांकित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।बैठक में संकुल समन्वयक विनय कुमार सिंह, विजेंदर सिंह, नीरज कुमार, राजेश कुमार, विजय श्रीवास्तव सहितसभी संकुल समन्वयक मौजूद थे।
 

Leave a Reply

error: Content is protected !!