सिधवलिया की खबरे :  किसान गोष्टी में कृषि के नवीनतम तकनीकी के बारे में दी गयी जानकारी

सिधवलिया की खबरे :  किसान गोष्टी में कृषि के नवीनतम तकनीकी के बारे में दी गयी जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )

गोपलगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के बखरौर टोला गंगवा गांव में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण “आत्मा”के तत्वावधान में किसान गोष्टी का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता किसान hb सलाहकार समिति के प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने किया।किसान गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों द्वारा कृषि के नवीनतम तकनीकी के बारे में बताया गया।किसान गोष्टी में किसानों को तकनीकी जानकारी देते हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अर्जुन यादव द्वारा नई तकनीकी से वैज्ञानिकों द्वारा उपार्जित नए यंत्रों का उपयोग कर खेती करने के बारे में जानकारी दिये।गोष्टी को सम्बोधित करते हुए श्री यादव द्वारा ज़ेरोटिलेज मशीन से खेती करने की जानकारी किसानों को दी गयी।उनका कहना था कि ज़ेरोटिलेज से खेती करने से जहां किसानों को जुताई का खर्च बचेगा वहीं फसल गिरने,चूहे के प्रकोप से बचने तथा खेत मे खरपतवार का भी कम प्रकोप होने आदि के लाभ बताये।साथ ही इस तकनीकी से खेत की सिंचाई में भी कम पानी खर्च होने के बारे में बताया गया।इसके अलावे किसानों को कृषि समन्वयक सत्येन्द्र सिंह,प्रमोद कुमार दास,आलोक सिंह,सहायक तकनीकी प्रबंधक सुशील कुम आदि द्वारा भी किसानों को कृषि की जानकारी दी गयी।मौके पर किसान सलाहकार रमाशंकर प्रसाद, हरिकिशोर सिंह सहित सैकड़ों कृषक गण उपस्थित थे।

 

जागरूकता रथ सिधवलिया के शेर महादलित बस्ती में पहुंचा

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )

पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ सिधवलिया के शेर महादलित बस्ती में पहुंचा। जहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जीवन में शिक्षा की महत्ता और और बिना क्षिक्षा की हो रही परेशानियों का चरित्र चित्रण इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने हूबहू किया।जिसे देख महादलित बस्ती के अभिभावक व बच्चे रोचकता से इस नुक्कड़ नाटक का आनंद ले रहे थे। शक्ति प्रिया कला मंच के संचालक शक्तिधर बाजपेई ने बताया कि यह कला जत्था और अनामांकित बच्चों को स्कूलों में नामांकन कराने के लिए खासकर दलित महादलित बस्ती के अभिभावकों को जागरूक करने के लिए 8 मार्च से ही जगह-जगह जाकर जागरूकता अभियान चला रहा है ।नुक्कड़ नाटक के कलाकारों में अजेंदर कुमार पांडे ,निगम यादव ,गुड़िया कुमारी, शिल्पी कुमारी ,पायल कुमारी ,हरेंद्र कुमार ,नौशाद कुमार प्रमुख है ।मौके पर बीआरपी संदीप कुमार, दयानंद तिवारी ऋषि देव तिवारी के साथ कई अभिभावक भी मौजूद थे।

 

मारपीट में दो व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )

स्थानीय थाना क्षेत्र के सुपौली गांव में हुई मारपीट में दो व्यक्ति घायल हो गए ।घायलो मे सरस्वती देवी और बच्चा महतो है।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है।

 

बिजली की करंट लगने से युवक की हो गई मौत

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार )

स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में रविवार रात बिजली करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक का नाम रिंकू उर्फ निक्कू कुमार था।घटना उस वक्त घटीत हुई जब युवक अपने घर पर है स्थित किराना दुकान का शॉटर बंद कर रहा था ।परिजनों के अनुसार महादेव प्रसाद का पुत्र रिंकू कुमार अपने घर पर स्थित किराना का दुकान मे समान विक्री करता था ।रविवार रात्रि ग्राहकों के जाने के बाद दुकान को बंद करने के लिए जैसे ही शॉटार को स्पर्श किया ।तब तक एकाएक युवक को जोरदार झटका लगा और युवक दुकान के पास ही गिर पड़ा ।घटना के बाद में परिजनों ने देखा कि दुकान के ऊपर गुजरे 440 वोल्ट का तार टूट कर दुकान के ऊपर गिरा पड़ा था ।आनन-फानन में परिजन और ग्रामीणों ने युवक को उठाकर इलाज के लिए सिधवलिया पीएचसी ले गए जहां से गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया । इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।युवक की मां देवंती देवी और बड़े भाई सरोज प्रसाद ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग।सजग रहता तो घटना नहीं घटित होती ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!