सिसवन की खबरें : बीडीओ  सीओ ने मतदाता सूची में विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम  का किया निरीक्षण

सिसवन की खबरें : बीडीओ  सीओ ने मतदाता सूची में विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम  का किया निरीक्षण

श्रीनारद  मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के सिसवन प्रखंड के भागर,बघौना सिसवन सहित विभिन्न पंचायतों का सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार और अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने मतदाता सूची में विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्यों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान कार्यों को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यों में तेजी लाई जाए।उपस्थित बीएलओ को गणना प्रपत्र प्राप्त करने एवं अपलोड करने से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया ।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रखंड का कोई भी योग्य मतदाता ,मतदाता सूची में नाम जोड़ने से छूटना नहीं चाहिए और अयोग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुटना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम मतदाताओं के हित में चलाया जा रहा है।अधिकारियों ने कहा कि मतदाता सूची को अद्यतन बनाने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए और बीएलओ अपने कार्यों को समय पर पूरा करें।

 

 

बाइक से गिरकर किशोरी घायल

श्रीनारद  मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक किशोरी घायल हो गई। घायल किशोरी चांदपुर गांव निवासी परमहंस चौधरी की पुत्री 15 वर्षीय प्रीति कुमारी है। इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

 

मारपीट की घटना में युवती घायल

श्रीनारद  मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक युवती घायल हो गई। युवती स्थानीय निवासी सरयू साह की पुत्री रागिनी कुमारी है। घायल का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।

 

 

भागर दियारा से भारी मात्रा में शराब बरामद

श्रीनारद  मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):

सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भागर दियारा में छापेमारी कर दो मोटरसाइकिल से कुल 269.320 लीटर देशी और विदेशी शराब बरामद की है।इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मोटरसाइकिल पर शराब लेकर जा रहे हैं।पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और मोटरसाइकिल से शराब बरामद की। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़े

 खोरी पाकर में शिक्षक सम्मान समारोह सह विदाई समारोह आयोजित 

प्रधानमंत्री कमला बिसेसर को बिहार की बेटी कहकर भारत-त्रिनिदाद के रिश्तों को मजबूत किया

युवा शक्ति ही राष्ट्र की धरोहर है : डा कृष्ण

जनसुराज पार्टी ने कार्यकारी परिषद का गठन किया 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!