सीतापुर पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत पदाधिकारियों को दी विदाई
श्रीनारद मीडिया‚ के के सिंह‚ सीतापुर‚ (यूपी):
सीतापुर (यूपी): पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी.सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हुए अधि0/कर्मचारीगण को पुलिस कार्यालय में फूल माला पहनाकर एव उपहार देकर विदाई दी गयी एवं पुलिस विभाग में उनके द्वारा डयूटी के कार्यकाल के अनुभवों को साझा कर तथा महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी मौजूद रहे। सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उ0नि0 सत्य प्रकाश तिवारी‚ उ0नि0 रेडियो ऋग्वेदानंद मिश्र‚ रामेश्वर प्रसाद शामिल है।