R C C कप 2021 पर सीवान ने जमाया कब्जा,58 रनो से हसनपुरा को दी शिकस्त
विजेता टीम को 10 हजार व उपविजेता टीम को 5 हजार मिले नगद
राजपुर मुखिया,बीडीसी प्रतिनिधि,नेसार खां सहित अन्य ने किया पुरस्कारों का वितरण
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के राजपुर हाईस्कूल के खेल मैदान में राजपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच व समापन समारोह शुक्रवार को सम्पन्न हो गया यू कहे तो आयोजन सम्पूर्ण सफल रहा.खेल के प्रारम्भ में सीवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में आठ विकेट गंवाकर 307 रन बनाए.जबाब में हसनपुरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करती हुई 249 तक ही पहुच सकी।और इस तरह से 58 रनो से हसनपुरा फाइनल मैच को हारकर आरसीसी कप 2021 की उपविजेता टीम बन गई।109 रन बनाने वाले सीवान के खिलाड़ी मुलायम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में ट्रॉफी के अलावे विजेता टीम सीवान को नगद 10 हजार व उपविजेता टीम को नगद 5 हजार रुपया देकर उत्साहवर्धन किया गया।
खेल समाप्ति के बाद विजेता ट्रॉफी व उपविजेता ट्रॉफी का वितरण राजपुर मुखिया विमलेश प्रसाद,बीडीसी प्रतिनिधि सुशील सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता एवं सलेमपुर निवासी नेसार खां सहित अन्य ने मिलकर किया।
फाइनल मैच के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता धनंजय सिंह , नेसार खां , रितेश सिंह , सुनिल सिंह, सरपंच काशी प्रसाद , गणेश तिवारी , विनय कुमार सिंह , जितेन्द्र सिंह , मनोज सिंह, देवानन्द सिंह , संजय सिंह , मुखिया विमलेश प्रसाद सहित अन्य ने सारी औपचारिकता पूरी कर खेल का शुभारंभ किया।
फाइनल मैच का एम्पायरिंग अनुज ठाकुर व युवराज सिंह,स्कोरिंग अंकीत पान्डेय व अंकीत सिंह,कमेंट्री आवाज के जादूगर सुजीत कुमार निराला ने किया.शुभम सिंह व अभीजीत सिंह ने सबका बखूबी साथ दिया।
मौके पर हजारों खेल प्रेमी सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
सीवान: रेपुरा में एक दिवसीय महाशिवरात्री महोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न
Raghunathpur में भापका माले ने कृषि कानून के विरोध में की सभा
पेट दर्द दूर करने के नाम पर तांत्रिक ने 2 बहनों से किया रेप, अब जेल में कटेंगे 40 साल
शिक्षक ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, उसी के खून से फर्श पर लिख दिया ये बात