सीवान ने नेपाल को तीन-एक से हराकर शील्ड किया अपने नाम

सीवान ने नेपाल को तीन-एक से हराकर शील्ड किया अपने नाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया,सीवान(बिहार ):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित गांधी मजहरूल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत सीवान बनाम नेपाल के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें सीवान की टीम शुरु से ही नेपाल पर हावी रही। काफी सुंदर खेल का प्रदर्शन करते हुए सीवान की टीम के खेलाड़ियों ने मध्यांतर के पूर्व ही दो दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दिया। उसके बाद नेपाल की टीम के खेलाड़ी ने सीवान के खिलाफ एक गोल दागकर टीम में जान फूंकने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते सीवान के खेलाड़ी ने तीसरा गोल दागकर नेपाल के मंसूबे पर पानी फेर दिया। मजे की बात तो यह रही कि सीवान की टीम 11 के बदले 10 खेलाड़ियों ने ही इस मैच को खेला। बहरहाल सीवान ने नेपाल की टीम को तीन-एक गोल से हराकर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया। मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अवधबिहारी चौधरी,पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद,

ओसामा शहाब, प्रो महमूद हसन अंसारी, टूर्नामेंट दाउद खान,मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, लक्की बाबू, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी,पूर्व मुखिया मो जलालुद्दीन अधिवक्ता, मो शफीउल्लाह शफी, रहीमुद्दीन खान आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। मुख्य अतिथि सीवान सदर विधायक अवधबिहारी चौधरी, ओसामा शहाब,प्रो महमूद हसन अंसारी,टूर्नामेंट अध्यक्ष दाउद खान, मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी आदि ने विजेता टीम सीवान को विनर ट्रॉफी प्रदान की। वहीं पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, टूर्नामेंट उपाध्यक्ष महताब खान, लक्की बाबू आदि ने उपविजेता टीम नेपाल को रनर ट्रॉफी प्रदान की। मुख्य निर्णायक की भूमिका दिनेश सुमन, रामरक्षा यादव, मो इकराम राजू ने निभाया। मौके पर माशूक खान, डीएसए अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, सेक्रेटरी जावेद अशरफ खान,उपाध्यक्ष मो शाहिद, शानू खान, देवराज चौधरी,शाहरुख खान, हरेंद्र सिंह, चूली खान,राजेश सिंह,विपिन शर्मा, सदीक अंसारी, शम्सूल हक सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

50 करोड़ की ‘बारिश’ करवाने की लालच में लड़की के कपड़े उतरवाने का किया प्रयास

*पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने संघ, भाजपा और भारतीय विचारधारा को नयी दृष्टि दी – जेपी नड्डा*

*वाराणसी में दूषित पानी व लीकेज से परेशान व्यापारियों ने मीरापुर-बसही चौराहे पर दिया धरना, लगाया लापरवाही का आरोप*

जदयू कार्यकताओं ने मनाया नीतीश कुमार का जन्मदिन

Leave a Reply

error: Content is protected !!